×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: पति से झगड़ा करके पत्नी ने दी ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की धमकी, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने महिला को बचाया

Jhansi News: आगरा और ग्वालियर रेलवे सेक्शन के मध्य करीम खान का अपनी पत्नी सबा खान से कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में काफी देर तक कोच में मारपीट शुरु हो गई।

Gaurav Kumar
Published on: 29 Nov 2024 7:03 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: चलती ट्रेन में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल रुम को दी गई। जैसे ही ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तभी आरपीएफ ने सूझबूझ से महिला को बचा लिया।

सचखंड एक्सप्रेस नईदिल्ली से चलकर औरंगाबाद की ओर जा रही थी। इस ट्रेन के एफ कूपा में औरंगाबाद निवासी करीम खान अपनी पत्नी सबा खान के साथ यात्रा कर रहे थे। आगरा और ग्वालियर रेलवे सेक्शन के मध्य करीम खान का अपनी पत्नी सबा खान से कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में काफी देर तक कोच में मारपीट शुरु हो गई। इसकी जानकारी लगते ही कोच के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान सबा खान ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। यह बात कोच के टीटीई ने सून ली। इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल रुम को दी गई। कंट्रोल रुम की सूचना मिलते ही आरपीएफ ग्वालियर का स्टॉफ सक्रिय हो गया।

बताते हैं कि जैसे ही ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तभी आरपीएफ के प्रधान आरक्षक पुनीत कुमार गुप्ता व महिला आरक्षी खुशबू ने उक्त कोच को घेर लिया और कोच में सवार महिला सबा खान से बातचीत की। सबा खान ने टीम को बताया कि पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करता रहता है। दिल्ली में भी उससे झगड़ा किया था। रोजाना हो रहे झगड़े से वह दुखी हो गई थी, इसलिए उसने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या का प्लान बनाया था। बाद में आरपीएफ टीम ने सबा खान को काफी समझा बुझाकर गुस्सा शांत करवा दिया। इसके बाद पति-पत्नी ट्रेन से गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story