×

Jhansi News: मंदिरों में अखंड राम चरित मानस पाठ की हुई शुरुआत, सुंदरकांड करते लोग

Jhansi News: संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग ने मिलकर झांसी जिले के 28 मंदिरों में शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 April 2025 8:39 PM IST
Akhand Ram Charit Manas recitation started in temples, people doing Sundarkand
X

मंदिरों में अखंड राम चरित मानस पाठ की हुई शुरुआत, सुंदरकांड करते लोग (Photo- Social Media)

Jhansi News: योगी सरकार के निर्देश पर नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर झांसी जिले के शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में अखंड राम चरित मानस पाठ की शुरुआत के साथ ही कई अन्य परंपरागत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके साथ ही कई सरकारी कार्यालयों में भी राम चरित मानस पाठ की शुरुआत हुई। मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में संस्कृति विभाग के पंजीकृत दलों को मानस गायन कार्यक्रम के लिए बुलाया गया।

मंदिरों में कार्यक्रम की शुरुआत

संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग ने मिलकर झांसी जिले के 28 मंदिरों में शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की। झांसी शहर क्षेत्र में स्थित प्रमुख मंदिर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, लहर की देवी, इस्कॉन मंदिर, राम मंदिर कारगिल पार्क, काली माता मंदिर, प्राचीन सिद्धपीठ श्री चांदमारी पाताली हनुमान मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, छितरी वाले हनुमान, कुंज बिहारी मंदिर, राम मंदिर राजू रामायणी मेंहदी बाग, सखी के हनुमान मंदिर, मढिया महादेव मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर नगर निगम, वाल्मीकि मंदिर मसीहागंज समेत जिले भर के अन्य प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखंड राम चरित मानस पाठ का समापन रविवार को होगा।

झांसी के पुलिस फायर स्टेशन में भी शनिवार को अखंड राम चरित मानस पाठ की शुरुआत हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय समेत स्टाफ के लोगों ने राम चरित मानस के पाठ में हिस्सा लिया। राज किशोर राय ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में हम कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। राम चरित मानस का पाठ अनवरत 24 घंटे चलेगा। इसके समापन पर आरती होगी और भंडारा आयोजित किया जाएगा।

लायंस क्लब झांसी मांगलिक की हुई साधरण सभा

झांसी। लायंस क्लब झांसी मांगलिक की कार्यकारिणी तथा साधारण सभा का आयोजन लायन राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। ध्वज वन्दना लायन मुक्ता अरोरा ने प्रस्तुत की।


लायन ऊषा अग्रवाल ने वूमेन एम्पावरमेंट कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मांगलिक द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। सचिव लायन महेंद्र दीवान ने डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस मण्डल 321-B2 की विस्तृत जानकारी दी तथा लायंस क्लब झांसी मांगलिक से लायन कल्पना पांडे के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए वर्ष 2025-26 हेतु उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय पद की उम्मीदवारी के लिए नाम प्रस्तावित किया,जिसका सदन मे सभी सदस्यों ने हांथ उठा कर सहमति प्रदान की।

लायन सपना हीरवानी ने माला पहना कर खुशी जाहिर की। लायन कल्पना पांडे ने सभी के स्नेह के लिए अभिवादन किया तथा धन्यवाद सचिव लायन महेंद्र दीवान ने ब्यक्त किया। लायन रतन हीरवानी ने इस उपलक्ष्य में सभी को मिठाई बांटी। रीजन चेयरपर्सन लायन नरेन्द्र मुखरैया, क्लब के वरिष्ठ साथी लायन विनोद पहलाजानी, लायन अखिलेश गुप्ता, लायन अवधेश कंचन, लायन मनोज अरोरा, लायन एम जे एफ सतीश साहनी, लायन सन्तोष समाधिया सभा में उपस्थित थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story