×

Jhansi News: पॉश कॉलोनियों में गरीबों को मकान आवंटन का मामला, जेडीए और बिल्डर में से कोई तो बताए, कौन दिलाएगा आवास पर कब्जा

Jhansi News: पॉश कॉलोनियों में गरीबों को ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी वर्ग के आवासों का आवंटन तो ई –लॉटरी के माध्यम से करीब दस दिन पहले कर दिया गया पर आवंटियों को यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है कि उन्हें कौन सा आवास दिया गया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Dec 2024 4:04 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा पॉश कॉलोनियों में गरीबों को ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी वर्ग के आवासों का आवंटन तो ई –लॉटरी के माध्यम से करीब दस दिन पहले कर दिया गया पर आवंटियों को यह कोई भी बताने को तैयार नहीं है कि उन्हें कौन सा आवास दिया गया है।

इस कारण वह कभी जेडीए कार्यालय के तो कभी बिल्डर के पास चक्कर लगाने को मजबूर हैं, पर दोनों ही ओर से उन्हें टाला जा रहा है। इस कारण अब तक अवंटी इन आवासों पर कब्जा नहीं ले सके हैं।उन्हें मकान पर कब्जा कौन देगा और पैसा कहां जमा करना होगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है।

ई-लॉटरी से 232 लोगों को चुना गया था

मालूम हो कि 4 दिसंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से निर्बल वर्ग और अल्प आय वर्ग के 232 लोगों को इन पॉश कॉलोनियों में मकान आवंटित हुए थे तो इन लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।मकान आवंटन के बाद लोग खुशी-खुशी कालोनियों में अपने मकान पर कब्जा लेने पहुंचे। जब वह कालोनियों में पहुंचे तो पर उन्हें आवंटित आवासों की जानकारी देने वाला कोई नहीं था।बिल्डरों के कार्यालय से पूछताछ की तो पता चला कि मकान पर कब्जा दिलाने और मकान का पैसा जमा कराने की कार्रवाई जेडीए कार्यालय द्वारा की जाएगी। जब आवंटी जेडीए पहुंचे तो वहां इसकी जानकारी देने वाला संबंधित लिपिक या कर्मचारी कोई नहीं था। विभाग का कहना था कि इस संबंध में कॉलोनी के कार्यालय से संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है। इसके बाद आवंटी फिर कॉलोनी के कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले की भांति उत्तर दिया गया।

इन कॉलोनियों में आवंटित किए हैं आवास

मालूम हो कि इस योजना में राजघाट कॉलोनी के पीछे स्थित ओम शांति डेवलपर्स में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2 एवं एलआईजी वर्ग के 3, मौजा-मैरी में स्थित सनफ्रान अशोक वैली में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 32 एवं एलआईजी वर्ग के 13, खैलार, झांसी स्थित इमामी नेचर कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 12 एवं एलआईजी वर्ग के 8 , बड़ागांव गेट बाहर स्थित द्वारिका कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 21 एवं एलआईजी वर्ग के 21 के अलावा रक्सा झांसी में आर.एस रेज़िडेन्सी में ईडब्ल्यूएस वर्ग के 5 एवं एलआईजी वर्ग के 6 आवासों का आवंटन किया गया था।

साथ ही मौके पर लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिए गए थे।इस संबंध में झांसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक जितेंद्र सहरवार का कहना है कि कब्जा देने और पैसा जमा कराने की कार्रवाई बिल्डर के कार्यालय द्वारा की जाएगी। इस संबंध में कॉलोनी वालों से विभाग द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। आवंटी संबंधित कॉलोनी में जाकर कब्जा व धनराशि जमा करने के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story