TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में शटरिंग गिरने से मासूम बच्ची की मौत: बरामदे में सो रही थी 4 बर्षीय बच्ची
Jhansi News: थाना क्षेत्र स्थित डडियापुरा में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मकान मालिक पहली मंजिल का निर्माण कार्य करवा रहा था, उसी दौरान शटरिंग बांधते समय एक भारी बल्ली गिरने से बच्ची की जान चली गई।
Jhansi News: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डडियापुरा में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मकान मालिक पहली मंजिल का निर्माण कार्य करवा रहा था, उसी दौरान शटरिंग बांधते समय एक भारी बल्ली गिरने से बच्ची की जान चली गई। घटना के बाद ठेकेदार मजदूरों को लेकर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
हादसे का पूरा विवरण
समथर के सांकन लुहारी गांव निवासी अरविंद खटीक अपने परिवार के साथ डडियापुरा स्थित कमल कुशवाहा के मकान में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार को मकान की पहली मंजिल का निर्माण कार्य जारी था। जितेंद्र खटीक के अनुसार, निर्माण स्थल पर मौजूद मजदूर शराब के नशे में धुत थे और लापरवाही से शटरिंग बांध रहे थे। इसी दौरान दोपहर में कई बार बल्लियां गिरीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
शाम को जब अरविंद खटीक की चार वर्षीय बेटी कव्या खटीक बरामदे में सो रही थी, तभी अचानक छत से करीब 10 फीट लंबी वजनी बल्ली उसके ऊपर आ गिरी। परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ठेकेदार मजदूरों को लेकर फरार हो गया।
घर में मचा कोहराम
कव्या की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उसका एक छोटा भाई, ढाई वर्षीय हर्ष, है। पिता अरविंद खटीक पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। बेटी की मौत के बाद मां भारती का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बल्ली को पकड़कर बार-बार कह रही थी, "ये बल्ली मेरी बच्ची के लिए काल बन गई। मुझे मेरी बेटी लौटा दो।"
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ठेकेदार और मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई थी और मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपायों के काम पर लगाया गया था।