×

Jhansi News: ललितपुर के अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया

Jhansi News: सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त सह शैक्षिक आवासीय विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बालक-बालिकाओं के पृथक छात्रावास, खेल एवं अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन, भोजन और छात्रावास की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Dec 2024 5:00 PM IST (Updated on: 22 Dec 2024 5:00 PM IST)
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड 19 महामारी के दौरान कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के पात्र बच्चों को बेहतर स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए यूपी सरकार अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन कर रही है। झांसी मंडल के अंतर्गत ललितपुर जिले में संचालित हो रहे अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौर्रा में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

झांसी, जालौन और ललितपुर ज़िलों के अभ्यर्थी कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 20.01.2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 में 140 सीटों पर और कक्षा 9 में 140 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। दोनों कक्षाओं में 70-70 सीटों पर बालकों और 70-70 सीटों पर बालिकाओं का प्रवेश होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त सह शैक्षिक आवासीय विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बालक-बालिकाओं के पृथक छात्रावास, खेल एवं अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन, भोजन और छात्रावास की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। ललितपुर जनपद के धौर्रा में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए झांसी मंडल के झांसी, ललितपुर और जालौन जनपदों के दिनांक 30.11.2024 को कम से कम तीन वर्ष पूरा कर चुके नवीनीकृत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड महामारी के दौरान निराश्रित हुए महिला एवं बाल विकास विभाग में पंजीकृत बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत पात्र बच्चों से प्रवेश के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story