Jhansi News: नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

Jhansi News: मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से विभागीय कार्यों को करने के निर्देश दिए। सदर विधायक ने अभिभावकों सहित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का चयन निष्पक्षता से किया गया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 Aug 2024 11:05 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 533 सहायक शोध अधिकारी, 213 सहायक सांख्यिकी अधिकारी, 235 कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी निरीक्षक, मंडी पर्यवेक्षक, 15 नक्शानवीस/मानचित्रक एवं 37 मानचित्रकार पद पर चयनित 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने के क्रम में जनपद झांसी में एनआईसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक पंडित रवि शर्मा एवं विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस भदौरिया द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नव चयनित 10 सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

10 एआरओ की हुई नियुक्ति

मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। मुख्य कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न किया गया एवं जनपद झांसी में स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के वितरण का कार्यक्रम एनआईसी सभागार में किया गया। पूर्णतया पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से इन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसलिए सभी 10 अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग में इन 10 एआरओ की नियुक्ति हो जाने से विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में डाटा की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही डाटा एनालिसिस के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में विभाग की प्रगति से संबंधित आंकड़ों व रिपोर्टिंग का कार्य सुचारू रूप से होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी व निष्पक्षता से विभागीय कार्यों को करने के निर्देश दिए। सदर विधायक ने अभिभावकों सहित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का चयन निष्पक्षता से किया गया है। आप सभी जन सेवा की दृष्टि से अपने कर्तव्यों का बिना किसी भेदभाव के निर्वहन करे। सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और जनपद झांसी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डीआईओ डॉ रवि शंकर, डी ए ओ रितेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला, अपर शोध अधिकारी राजबृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक महेश चंद्र एवं राजेश वर्मा, शिवम सहित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story