TRENDING TAGS :
Jhansi Corruption: ग्रामीणों ने की शिकायत, जांच कमेटी के साथ पूर्व प्रधान और सचिव की तीखी नोंक झोंक, जानें पूरा मामला
Jhansi Corruption: पूर्व प्रधान का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी की जगह एक दूसरे व्यक्ति को तीन हजार रुपए पर रखा गया है जिससे गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है दूसरी तरफ आवास आवंटन में भी धांधली की शिकायत सामने आई है।
Jhansi Corruption: झाँसी जनपद के विकासखंड मोठ के ग्राम सेसा में ग्रामीणों द्वारा प्रधान के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में घोर अनियमितताएं बरतने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी इसी के चलते बीते रोज जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम जब ग्राम सेसा पहुंची तो गांव के चुने हुए मेंबरों एवं पूर्व प्रधान द्वारा विकास कार्यों से संबंधित कई गंभीर आरोप वर्तमान प्रधान एवं सचिव पर लगाए गए जिसमें सचिव और पूर्व प्रधान के बीच तीखी नोख झोंक हुई हो गई।
पूर्व प्रधान का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी की जगह एक दूसरे व्यक्ति को तीन हजार रुपए पर रखा गया है जिससे गांव में सफाई व्यवस्था चौपट है दूसरी तरफ आवास आवंटन में भी धांधली की शिकायत सामने आई जिसमें 37 कार्यों की शिकायत की गई है जिससे ग्रामीणों द्वारा सचिव से पूछताछ में खासी बहस होने लगी।
विकास कार्यों धनराशि का बंदर बांट
गौशाला के नाम पर भी पूछ-ताछ पर सचिव बेहद गुस्से में नजर आए फिलहाल जांच कमेटी के आने से एवं पूर्व प्रधान व सचिव की तीखी नोक झोंक से यह उजागर हो गया कि प्रधान और सचिव योगी सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर कैसे पलीता लगा रहे हैं। विकास कार्यों के लिए भेजी जा रही धनराशि का क्या वाकई में बंदर बांट हो रहा है। क्या ग्रामीण और पूर्व प्रधान के आरोप सही है। यह जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा ।
जांच कमेटी के साथ प्रधान और सचिव की तीखी नोंक झोंक
जांच कमेटी ने प्रधान व सचिव से सभी विकास कार्यों की 7 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है, फिलहाल प्रधान और सचिव की तीखी नोंक झोंक का वीडियो वायरल होने से ग्राम सेसा में हो रहे विकास कार्यों की पोल खोल दी है। अब देखना यह है कि जिला मुख्यालय पर बैठे आला अफसर विकास कार्यों में घपला कर रहे सचिव और पूर्व प्रधान पर कब कार्रवाई करेंगे।