TRENDING TAGS :
Jhansi News: देश को मजबूत बनाए जाने के लिए एकजुट रहना पड़ेगाः ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग
Jhansi Latest News: साइकिल अभियान के अंतिम दिन उक्त साइकिल दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित एनसीसी की पीएम रैली के दौरान फ्लैग इन किया जाएगा।
Jhansi News: ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग, सेना मेडल ने बताया कि हम अपनी आजादी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। देश को मजबूत बनाए जाने हेतु हम सबको एकजुट रहना पड़ेगा। हमारा देश एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जिसमें हम खंडित होते चले जा रहे हैं। संग्राम 1857 साइकिल अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को समझाना है कि जब हम संगठित हुए तभी हम आजाद हुए और आगे बढ़े। देश को यदि मजबूत बनाना है तो हम सब लोगों को एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा। यह बात साइकिल अभियान दल के झांसी पहुंचे ब्रिगेडियर चारग, सेवा मडल ने कही हैं।
उन्होंने बताया कि इस साइकिल अभियान का मकसद 1857 के संग्राम में शहीद हुए और बलिदानों के बारे में आज की युवा पीढी को अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि उक्त साइकिल अभियान दल 1 जनवरी 2025 को मेरठ शहर से प्रारंभ हुआ तथा बरेली, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, उरई जहां 1857 की चिंगारी भड़की थी होते हुए 15 जनवरी को झांसी पहुंचा।
प्रतिदिन औसतन 112 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए उक्त साइकिल दल द्वारा कुल 2025 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी जो की 28 जनवरी 2025 को नई दिल्ली पहुंचेगी। साइकिल अभियान के अंतिम दिन उक्त साइकिल दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में आयोजित एनसीसी की पीएम रैली के दौरान फ्लैग इन किया जाएगा। 17 जनवरी 2025 को प्रातः 6:30 बजे साइकिल अभियान दल के कैडेट झांसी से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहीं, एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित संग्राम 1857 साइकिल अभियान दल जिसमें ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग सेना मेडल, ग्रुप कमांडर, आगरा ग्रुप सहित 9 सीनियर डिवीजन एवं 5 सीनियर विंग के कैडेट सम्मिलित हैं का स्वागत मेजर जनरल अतुल कुमार भट्ट जीओसी 31 आर्म्ड डिविजन द्वारा फ्लैग इन करते हुए किया।
उक्त साइकिल अभियान दल 1 जनवरी 2025 को मेरठ शहर से प्रारंभ हुआ तथा बरेली, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, उरई होते हुए 15 जनवरी को झांसी पहुंचा। साइकिल अभियान दल के आगमन पर उनका स्वागत मेजर जनरल अतुल कुमार भट्ट जीओसी, 31 आर्म्ड डिवीजन, कर्नल प्रशांत कक्कड़, कमान अधिकारी, 56 बटालियन एनसीसी झांसी और एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित जन समूह का दिल जीत लिया। साइकिल अभियान दल का प्रोत्साहन करने हेतु मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, उरई से झांसी तक साइकिल अभियान दल के साथ रहे।