×

जीएम साहब! कब मिलेगा ट्रैकमैन्टरों को साइकिल अनुरक्षण का भत्ता

Jhansi News: नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन झाँसी मंडल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से कहा है कि इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन्टरों को साइकिल अनुरक्षण भत्ता का एरियर का भुगतान झाँसी मंडल में नहीं किया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 29 Feb 2024 3:12 PM GMT (Updated on: 29 Feb 2024 3:12 PM GMT)
Arrears of cycle maintenance allowance were not paid to the track managers of the engineering department in Jhansi division.
X

जीएम साहब, कब मिलेगा ट्रैकमैन्टरों को साइकिल अनुरक्षण का भत्ता: Photo- Newstrack

Jhansi News: नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन झाँसी मंडल ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से कहा है कि इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन्टरों को साइकिल अनुरक्षण भत्ता का एरियर का भुगतान झाँसी मंडल में नहीं किया गया, जबकि आगरा और प्रयागराज में भुगतान किया जा चुका है। भुगतान न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

जीएम से कहा है कि झाँसी मण्डल के जिन कर्मचारियों को अपग्रेडेशन के तहत जीपी 4800 में पदोन्नत कर दिया गया है, उन्हे रात्रि कालीन भत्ते का भुगतान नही किया जा रहा है। उचित कार्यवाही करने की व्यवस्था की जाये। टीआरएस-डीजल शैड झाँसी व वरि.ख.अभि. कार्य झाँसी में कार्यरत सभी कर्मचारियो को ड्रेस एलांउस नही दिया जा रहा है। जबकि रेलवे के कई शेडो जैसे गोंडा, इटारसी, कानपुर तथा अन्य रेलवे के लोको मरम्मत एवं अनुरक्षण के पर्यवेक्षको तथा कर्मचारियो को ड्रेस एलाउन्स का भुगतान 5000/- प्रति वर्ष भुगतान किया जा रहा है।

एनसीआरएमयू ने जीएम को दिया ज्ञापन

मण्डल चिकित्सालय में आँख के इलाज के लिये कोई डॉक्टर उपलब्ध नही है। यदि कोई कर्मचारी आँख की सर्जरी प्राईवेट में करा लेता तो उसको खर्चे की प्रतिपूर्ति नही की जाती है। डीजल लोको शेड में पुनः 150 HHP लोको अनुरक्षण हेतु होल्डिंग में दिये जा रहे है। शैड में पहले से ही 65AC लोको, एल्को 63,53 टावर वैगन, स्पाटHHP-8 का अनुरक्षण किया जा रहा है।

विभिन्न तरह की ACTIVITY होने से कर्मचारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। झाँसी मण्डल में कुछ विभागों में संवेदनशील पदों पर रोटेशन प्रणाली सभी कर्मचारियों पर एक समान रूप से लागू नही की जा रही है। कई कर्मचारी वर्षो से एक ही जगह पदस्थ हैं, उनको रोटेट नही किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियो में असंतोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल में अमर सिंह यादव (मंडल सचिव), डी.के.खरे (मंडल अध्यक्ष), कार्यकारी अध्यक्ष भावेश प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव निर्मल सिंह संधू, सुनील पाल (मंडल उपाध्यक्ष) वी.पी.सिंह, जसवंत सिंह (मंडल कोषाध्यक्ष) (एनसीआरएमयू शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्ववेदी, राजेंद्र यादव,रोहित शर्मा,बृजमोहन सिंह, संजीवन राय(शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे(शाखा अध्यक्ष) उदय शंकर यादव, सुभाष यादव, अनुरुद्ध यादव आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story