TRENDING TAGS :
Jhansi News: फल गोदामों में भीषण आग, लाखों का माल राख, परिवार वालों ने भागकर बचाई जान, दहल उठा हाट बाजार
Jhansi News: फल गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल गया। दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Jhansi News: बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत हाट बाजार में दो फल गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल गया। दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गोदामों में भरा लाखों का माल जलकर राख हो चुका था। वहीं पड़ोस के एक मकान में दरारें आ गईं। कांच टूट गए। परिवार वालों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
कस्बा बबीना के जलनिगम रोड के जाकिर राइन व इमामबाड़ा निवासी मुईन खान की छावनी परिषद से किराए पर अलग-अलग दुकानें लिए हैं। जिन्हे वह फल गोदाम के रूप में इस्तेमाल करतें हैं। इन्हीं के पास ठेकेदार छत्रपाल सिंह का मकान है। बीती देर रात सभी लोग अपने-अपने घरों थे। शनिवार- दरमियानी रात अचानक जाकिर राइन का गोदाम सुलग उठा। देखते हुए देखते उसमें भीषण आग लग गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। उन्होंने अपने साधनों आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग भड़क गई और मुईन खान के गोदाम को घेर लिया। फल, बोरे, लकड़ी का सामान होने की वजह दोनों गोदाम धू-धूकर जल उठे।
जाकिर और मुईन भी वहां पहुंच गए। तब तक आग पड़ोस के छत्रपाल के मकान तक पहुंच गई। इस बीच उन्होंने परिवार के साथ किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी तीखी थी कि लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना पर बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया। दो दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रविवार सुबह साढ़े तीन बजे आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गोदामों में रखा करीब पांच लाख रुपए का माल जलकर राख हो चुका था। थाना पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। अगर कोई शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीड़ितों ने बताया कि करीब 5 से छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है।गोदामों में आग से 7 लाख के गलीचे-कपड़े जलकर राखगोदामों में आग से 7 लाख के गलीचे-कपड़े जलकर राखबाइक, अन्य सामान भी जला, रानीपुर में आग से मचा हड़कंप
कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग
कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रानीपुर के सहकारी सिमिति परिसर के पीछे बने गलीचों-कपड़े के गोदामों में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। लेकिन, तब तक करीब 5 से 7 लाख रुपए गलीचे-कपड़े बाइक सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कस्बा रानीपुर के मोहल्ला लाडगंज निवासी महेश चंद्र औलिया गलीचा व कपड़ा व्यापारी हैं। पुलिस चौकी के पीछे किसान सहकारी समिति के परिसर में बने कमरों में वह अपना गलीचा का गोदाम बनाए हुए हैं। उसमें बाइक समेत अन्य सामान रखा हुआ था। बीती देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, गलीचा और अन्य कपड़ा होने की वजह से आग तेज से फैली और पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर चौकी प्रभारी रानीपुर निखिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग तेजी से चारों तरफ फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक आग उग्र रूप ले चुकी थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, तब तक गोदामों में भरा करीब 5 से सात लाख रुपए के गलीचे, अन्य सामान और एक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है।