TRENDING TAGS :
Jhansi News: खड़े ट्रक मे तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत।
Jhansi News: तेज रफ्तार आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टककर मार दी टक्कर इतनी खतरनाक थी की पूरी गाड़ी के परखचे उड़ गये। स्विफ्ट डिजायर ललितपुर से झांसी जा रही थी
Babina Police Station Area Case speeding car Collided With truck Three Died Jhansi News In Hindi ( Pic- Social- Media)
Jhansi News: बबीना नगर से 10 किमी दूर ग्राम बडोरा हाइवे के पास बने पेट्रोल पम्प पर एक खडे ट्रक मे तेज रफ्तार आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टककर मार दी टक्कर इतनी खतरनाक थी की पूरी गाड़ी के परखचे उड़ गये बातया गया की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी क्रमांक यूपी 16 ए एन 6253 ललितपुर से झांसी की और जा रही थी वह जैसे ही बडोरा हाइवे के पास पहुंची गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण चालक का गाड़ी पर संतुलन नहीं रहा और पास ही पेट्रोल पम्प के पास खडे ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दी
जिसमे सगाई करके लौट रहे करण विश्वकर्मा निबासी चिरगांव, प्रधूमन यादव निवासी चिरगांव, प्रधूम सेन निवासी चिरगांव की मौके पर ही मौत हो गई। रहागीरो द्वारा हाल ही सूचना बबीना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीवी की मदद से कड़ी मसशक्त के बाद तीनो लोगो के शव को वाहर निकाला टक्कर इतनी जोरदार थी की हाल ही कुछ ही मिंटो मे सभी लोगो की मौत हो गई।