×

Jhansi News: बिहार में हत्या के 17 साल बाद जिंदा मिला अधेड़, बिहार पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत पांच को बनाया था आरोपी

Jhansi News: बरुआसागर थाना पुलिस ने मामले में बिहार पुलिस से संपर्क किया है। मृतक के गांव में पूछताछ की गई तो पाया कि उसकी 2008 में हत्या हुई थी। वहीं आरोपित बनाए गए लोगों को झांसी बुलाया गया तो वह सबकुछ देखकर रो पड़े।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 Jan 2025 9:17 PM IST
Jhansi  News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Jhansi News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार के गांव देवरिया पोस्ट पलेजा से 2008 से हत्या के बाद लापता अधेड़ को बरुआसागर के गांव धवारा में जिंदा पाया गया। उसके मामा ने पिता-पुत्रों समेत पर भांजे के अपहरण बाद हत्या कर जमीन में दफ्नाने का आरोप लगाया था। मामले में आरोपित बनाए गए तीन को जेल हुई तो वह बेल को तरस गए। पिता की मौत हो गई और हत्या के 17 साल बाद नया खुलासा हुआ। बिहार पुलिस झांसी पहुंची है। वहीं आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बिहार पुलिस से किया सम्पर्क

बरुआसागर थाना पुलिस ने मामले में बिहार पुलिस से संपर्क किया है। मृतक के गांव में पूछताछ की गई तो पाया कि उसकी 2008 में हत्या हुई थी। वहीं आरोपित बनाए गए लोगों को झांसी बुलाया गया तो वह सबकुछ देखकर रो पड़े। बोले, बेल और जेल के चक्कर काटते पिता की मौत हो गई। बाद में जिसे पाला वह जिंदा निकला। सोमवार की रात बरुआसागर थाने के धमना चौकी प्रभारी नबाब सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। तभी उन्होंने नथुनी पाल नामक व्यक्ति को देखा। वह गांव घवारा निवासी धर्मदास अहिरवार के यहां शरण लिए थे। उनके बारे में ग्रामीणों से पूछताछ और कब-कितने समय से रह रहे हैं। इसके बारे में ली तो बड़ा खुलासा हुआ।

मामा ने लगाया था हत्या का आरोप

पूछताछ में नथुनी पाल बेटा स्व. रामचंद्र पाल निवासी ग्राम देवरिया थाना अकोडी गोला जिला रोहतास बिहार रहने वाले पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि उनके माता-पिता की मौत के बाद वह चाचा रतीपाल के यहां रहने लगा। फिर 19-09-2008 में वह गायब हो गया। बाद में मामा बाबूलाल पाल ने उनका अपहरण कर हत्या का आरोप चाचा रतीपाल समेत उनके चार बेटों विमेलश पाल, भगवान पाल, सतेंद्र पाल व जितेंद्र पाल पर लगाया था। वहीं जब परत पर परत छटीं तो नई लाइनें सामने आती गईं।

पुलिस ने नथुनी पाल से थाने लाकर पूछताछ की। बिहार पुलिस से संपर्क साधा। उनके गांव में जानकारी की तो खुलासे होते गए। बरुआसागर पुलिस ने बताया कि विवेचना की जा रही है। थाना प्रभारी शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि मामला गांव धवारा में पाया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है। बिहार पुलिस से भी दो उपनिरीक्षक आए हैं। उसने भी मामले के बारे में जानकारी ली जा रही है। मामले में आरोपित बनाए गए लोगों भी बुलाया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story