TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi : 'यातायात नियमों के प्रति खुद भी जागरूक रहें, दूसरों को भी करें', बोले DIG जोगेन्द्र कुमार

Jhansi News: डीआईजी ने कहा, यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। एसएसपी ने कहा, स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करें।

B.K Kushwaha
Published on: 30 Nov 2023 11:01 PM IST
Jhansi News
X

पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार लोगों को सम्मानित करते (Social Media) 

Jhansi News: राजकीय संग्रहालय झांसी स्थित सभागार में मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. की संयुक्त अध्यक्षता में यातायात माह नवम्बर 2023 का समापन समारोह आयोजित किया गया।

यातायात माह नवम्बर 2023 के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि, 'यातायात जागरूकता अभियान की सार्थकता तभी होगी, जब सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही, दंडात्मक आंकड़े शून्य हो जाएं।

SSP बोले- अपने जानने वालों को भी जागरूक करें

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने कहा कि, 'झांसी जिला वासियों द्वारा यातायात नियमों का पालन किया गया है। जिससे दुर्घटना में तुलनात्मक कमी आई है। किंतु, जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया, उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। एसएसपी ने विशेष जोर देकर कहा कि, लोग पहले स्वयं यातायात के प्रति जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें। अपने जानने वालों को भी जागरूक करें। हर व्यक्ति का यह दायित्व होना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति को अवश्य टोकें।'

17 विद्यालयों के प्रिंसिपल का हुआ सम्मान

मंच पर बैठे सभी अतिथियों (17 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों) को बुके और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। यातायात माह नवम्बर 2023 में जागरूकता हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं एवं यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी, प्रभारी निरीक्षक यातायात, यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण, यातायात माह में यातायात जागरूकता हेतु आयोजनों में प्रतिभाग करने वाले 17 विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहें।

पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए 04 पुलिस कर्मचारी

झांसी जिले से 04 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस (SSP Rajesh S) ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक सत्यदेव त्रिवेदी, उपनिरीक्षक चरण सिंह, उपनिरीक्षक एलआईयू अशोक कुमार, लीडिंग फायर मैन देवी प्रसाद चतुर्वेदी को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

सेवानिवृत्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस गाड़ी में बिठाकर व पीछे से संकेतात्मक धक्का लगाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्वेता कुमारी, प्रतिसार निरीक्षक झांसी सुभाष सिंह एवं पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मचारीगण के परिवारीजन मौजूद रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story