IRCTC News: भारत गौरव ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग व द्वारकाधीश के कराएगी दर्शन, ऐसे करें बुकिंग, जाने कितना लगेगा किराया

IRCTC News: 7 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग स्थल, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेशवर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।

B.K Kushwaha
Published on: 15 Dec 2023 6:39 AM GMT
Bharat Gaurav train
X

Bharat Gaurav train (Social Media)

IRCTC News: भारतीय रेल मंत्रीलय द्वारा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए मार्च 2023 में भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की गई थी। यह ट्रेन योजना देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक स्थानों को रेल के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करती है। अब भारत गौरव ट्रेन से यात्री सात ज्योतिलिंग के साथ द्वारकाधीश के भी दर्शन कर सकेंगे। तीर्थ स्थल के दर्शन हेतु, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) विशेष रुप से ट्रेन का संचालन कर रहा है।

इस यात्रा में हिंदुओं के 7 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग स्थल, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेशवर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा हेतु ट्रेन के लिए स्टेशन भी चयनित किए गए हैं। इसमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, उरई, कानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, ऋषिकेश स्टेशन शामिल हैं। सफर के लिए प्रस्तावित ट्रेन में श्रेणी के अनुसार कुल 767 सीट होंगी, जिसमें सेकंड एेसी में 49 सीटें, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर में कुल 648 सीटें शामिल की गई हैं।

9 जनवरी से शुरु होगी यात्रा

यह ट्रेन में तीर्थ यात्रा आगामी 9 से 18 जनवरी तक चलेगी। इसमें सेकंड, थर्ड एसी और स्लीपर की बुकिंग कराई जा सकती है। यात्रा पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन और बस के माध्यम से स्थानीय भ्रमण भी शामिल है।

यहां से कर सकते हैं बुकिंग

यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से कराई जा सकती है।

इस प्रकार रहेगा शुल्क

कोच प्रति व्यक्ति प्रति बच्चा (5-11 वर्ष)

सेकंड एसी 42,350 40,800

थर्ड एसी 31,900 30,600

स्लीपर 19,000 17,900

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

झाँसी- 8595924291, 8595924272

कानपुर - 8595924298, 8287930930

लखनऊ -8287930913, 8287930908. 8287930906

मुरादाबाद - 8285469807

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story