×

Jhansi News: बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर को लूटा, पैर पर बाइक चढ़ाकर कर दिया घायल

Jhansi News: बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर की पैर पर बाइक चढ़ाकर घायल कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी जसवंत आदिवासी ने बताया कि वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में रहकर मजदूरी करता है।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Nov 2024 9:18 PM IST
Jhansi News ( Pic- Social- Media)
X

Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने घर जा रहे मजदूर को लूट लिया। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने मजदूर की पैर पर बाइक चढ़ाकर घायल कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी जसवंत आदिवासी ने बताया कि वह सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में रहकर मजदूरी करता है। उसने बताया कि झांसी से मोंठ आ रहा था और वह अपने घर ग्राम जौरा जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में ठाकुर बाबा मंदिर के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार तीन लोग आए और उसे रोक लिया।

इसके बाद बाइक सवारों ने उसके साथ पहले मारपीट की और फिर उससे आठ हजार रुपए छीन लिए। रुपए छीनने के बाद बदमाशों ने उसके पैर पर बाइक चढ़ा दी। जिससे उसका पैर टूट गया और तीनों बदमाश उसे घायल अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए। इस बीच वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पीड़ित के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा पीड़ित को घायल अवस्था में मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मोबाइल शॉप की दुकान पर बैठे नाबालिग लड़के के साथ चाचा-चाची ने पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर चाचा-चाची के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहे के पास रहने वाले युवराज गुप्ता ने बताया कि उसके ही चाचा चाची प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसके ओर उसके पिता के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। विगत दिवस भी जब वह दुकान पर था। तभी दोनों एक राय होकर आए और उसके साथ दुकान में घुसकर मारपीट की। इसकी शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले युवक को पीटा, फिर लूटा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर राजपूत कालोनी के पास कुछ युवकों ने एक युवक को रोक लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर लूटपाट की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।

नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में रहने वाले मनीष कुशवाहा ने बताया कि वह इवेंट में काम करता है। रोजाना की तरह वह अपने काम से 19 हजार की नगदी लेकर हाईडिल कॉलोनी से लौट रहा था। जब वह शिवाजी नगर स्थित लेबर चौराहा के पास पहुंटा तो चार युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया। जैसे ही वह अपने घर की तरफ बढ़ने लगा तो चारों युवकों ने उसकी पिटाई की और 19 हजार रुपए लूटकर भाग गए। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके से एक युवक को पकड़कर बुविवि चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपने आपको इस्किल निवासी बताया है। वहीं, मनीष का कहना है कि पुलिस ने उसे दुत्कार करके भगा दिया।

नशे में धुत शराबी चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस पर की पत्थरबाजी

शोले फिल्म में देखा होगा कि अभिनेता धर्मेंद्र बसंती को पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था ओर अपनी जिद मनवाने का प्रयास किया था। लेकिन झांसी में एक नशेड़ी युवक सदर थाना क्षेत्र में बनी एक पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद उसने हंगामा किया। साथ ही पुलिस पर पत्थरबाजी की।

नशेड़ी युवक नशे में धुत होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। ओर वहां से जमकर गाली गलौज करते हुए कूदने का प्रयास करने में लगा है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां नशेड़ी युवक ने पुलिस व पानी की टंकी के नीचे खड़े लोगों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया।। बाद में सदर थाने की पुलिस ने किसी तरह से पानी की टंकी पर चढ़े युवक को नीचे उतार लिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story