×

Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस मना, दी गई अग्निकांड में मरे नवजातों को श्रद्धांजलि

Jhansi News: मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने और हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली इतिहास की महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को आज पूरा देश याद कर रहा है क्योंकि आज उनकी जयंती मनाई जा रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 Nov 2024 9:18 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News 

Jhansi News: वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस समारोह का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।जिला एकीकरण समिति/जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने कहा कि एकीकरण समिति का मूल उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के बीच में आपसी सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि झांसी के निवासियों की पहचान महारानी लक्ष्मीबाई जी से ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड की दुखद दुर्घटना से मृतक नवजात शिशुओं को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और प्रभु के श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो की कामना करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। समारोह का संचालन समाज सेविका एवं शिक्षाविद डॉक्टर नीति शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, डीसी मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, मोहन नेपाली, श्रीमती दीपशिखा शर्मा, सुश्री प्रगति शर्मा, मनमोहन मनु आदि उपस्थित रहे।

मुर्दों में भी जान डाल दे, उनकी ऐसी कहानी है, वह कोई और नहीं, झांसी की रानी है

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद वासियों को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शौर्य और वीरता झलकता है महारानी लक्ष्मी बाई के नाम में, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की डोरी थी जिनके हाथ में, महारानी लक्ष्मी बाई को सादर नमन।

मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने और हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली इतिहास की महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को आज पूरा देश याद कर रहा है क्योंकि आज उनकी जयंती मनाई जा रही है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एक ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने 1857 की विद्रोह की नींव रखी थी और इस विद्रोह के चलते ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिल गई थी। अपने अंतिम सांस तक अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महारानी लक्ष्मीबाई 17 जून 1858 को अपनी आखिरी जंग के लिए तैयार हुई थी और अंग्रेजों से लड़ते हुए 18 जून को वीरगति को प्राप्त हुई थी।

Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कराई गई रंगोली प्रतियोगिता

रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति के तहत स्वामी विवेकानंद हाईयर सेकेंडरी कॉलेज थाना कोतवाली क्षेत्र में महिला थाना थानाध्यक्ष किरन रावत तथा कॉलेज के प्रधानाचार्या द्वारा कॉलेज में उपस्थित छात्र तथा छात्राओं को मिशन शक्ति से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। यातायात माह को दृष्टिगत रखते हुए यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Jhansi News: भव्य रूप से मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत मॉडर्न कॉलेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, श्रीमती शांति विश्वनाथन, चेयरमैन रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला, रत्ना शुक्ला, अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, सुभाष यादव, हृदयेश कुमार विश्वकर्मा, आशीष सोनी, इन्दिरा मिश्रा, राजकुमार आर्या, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, राजकुमार गौतम, करिश्मा, मिथलेश कुमारी, नितांशु शुक्ला, पूजा शर्मा, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम सहित समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने किया।

Jhansi News: शौर्य पर्व के रूप में मनाया गया रानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस

वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई राजकीय महिला महाविद्यालय, में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, मिशन शक्ति फेज 5 एवं मृगनयनी सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को शौर्य पर्व के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी, प्रोफेसर सुशील बाबू, रश्मि सिंगर, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, डॉक्टर रेनू सिंह एवं ज्योति सिंह गौतम, डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव, डॉ दीप सिंह, डॉ अरुण कुमार तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कार्मिक एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की प्रभारी डॉक्टर नीलम चौधरी ने किया। वहीं, रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज, झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई व इन्दिरा गांधी की जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी, शैलजा सिंह, अजय पाल सिंह, सेमुअल, वन्दना कुशवाहा, कीर्ति पटैरिया, अंजली पटैरिया, सोनम सारस्वत, अश्वनी पवार, जिज्ञासा पटेल, राधा देवी, संजना कुशवाहा, शीतल वर्मा, आयुष तिवारी, राजकुमार, अखिलेश कुमार, शाहरूख खान, जितेन्द्र यादव आनन्द अवस्थी आदि उपस्थिति रहे। सभा का संचालन अंकित पटेल ने व्यक्त किया।

Jhansi News: एनसीआरईएस ने मनाया रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन

नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी लोको शेड शाखा द्वारा विद्युत लोको शेड झांसी में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र सिंह परिहार, रामरूप मीना, देवेन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, महेश कुशवाहा, कुमुद, अंजू शर्मा, अंजू सचान, सपना वर्मा, लक्ष्मी चौहान, विजय कुमारी, राधा यादव, सुधा यादव, दीप माधुरी, वर्षा यादव, राखी, श्रेया, गायत्री एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे I

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई

इस अवसर पर समाजवादी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ, अवधेश मकड़ारिया, सत्येंद्र पुरी सभासद, अभिषेक दिक्षित, बी के नायक, मनीष,अशोक पांडे, आशीष बाजपेई , निखिल पाठक, गौरव त्रिपाठी, अनुराग तिवारी, विकास मिश्रा, मदन तिवारी, अभिषेक उपाध्याय, बृजेश दीक्षित, देवेंद्र शर्मा ,शीतल दुबे आदि उपस्थित रहे।

महारानी लक्ष्मीबाई व इन्दिरा गांधी को किया नमन

महारानी लक्ष्मीबाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज में स्थित इन्दिरा गांधी की प्रतिमा एवं रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाहा, योगेन्द्र सिंह पारीछा, मनोज गुप्ता, राजेन्द्र सिंह यादव, अरविंद बब्लू, घनश्याम कोरी, राजकुमार सेन, वीरेंद्र कुशवाहा, अमीर चंद आर्य, शफीक अहमद मुन्ना, अशोक कन्सोरिया, शैलेंद्र वर्मा शीलू, जगमोहन मिश्रा, अनिल रिछारिया, मजहर अली,गिरजा शंकर राय, मुकेश बेदौरिया, एम सी वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, राजकुमार फौजी, पार्वती चौधरी, रशीद मन्सूरी, इमरान खान , सूरज प्रकाश राय, श्याम सुन्दर अमरया, नंदलाल वर्मा, दीपचंद केशरी, जहूर बक्स, सन्तोष सेन,स्टेला मसीह, जुगल किशोर, हरिओम ब्रजवासी, संजीव रायकवार,शैलेष चतुर्वेदी, इरफान पप्पे, रोवेश खान आदि मौजूद रहें। तत्पश्चात वार्डों में दीपदान किया गया। संचालन अखलाक मकरानी ने किया और आभार देशराज रिछारिया ने व्यक्त किया।

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी के जन्मदिवस के अवसर पर विधि विभाग बुंदेलखंड कॉलेज, झांसी में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मीबाई झांसी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. एस. के. राय, डॉ. नीता राय, प्रो. कल्पना सिंह, डॉ. अजीत गुप्ता, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. अजय कुमार प्रजापति, डॉ. वंदना कुशवाहा, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. विकास कटियार, मनोज बाजपेई, अरशद अहमद सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव शेखर सिंह ने किया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story