Jhansi News: बीकेडी. में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन समापन, पढ़ें झांसी की ख़बरें एक क्लिक में

Jhansi News: कुलपति प्रो. किशन यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड के सर्वाधिक प्राचीन, गौरवशाली, समृद्ध उच्च शिक्षा के संस्थान बुन्देलखण्ड कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बुंदेली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले के समापन समारोह पर कही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 13 April 2025 8:02 PM IST
BKD. Three-day Bundeli Festival and National Book Fair Closes in 2013
X

बीकेडी. में तीन दिवसीय बुन्देली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन समापन (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। क्रान्तिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय, गुना (म.प्र.) के कुलपति प्रो. किशन यादव ने कहा कि ऐसे महोत्सव के द्वारा बुंदेली कला संस्कृति का मान बढ़ेगा एवं सम्पूर्ण भारत बुन्देलखण्ड एवं बुंदेली वीरों, कवियों, खिलाड़ियों तथा यहां की प्रतिभाओं से परिचित हो पायेगा। यह बात उन्होंने बुन्देलखण्ड के सर्वाधिक प्राचीन, गौरवशाली, समृद्ध उच्च शिक्षा के संस्थान बुन्देलखण्ड कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय बुंदेली महोत्सव एवं राष्ट्रीय पुस्तक मेले के समापन समारोह पर कही है।

उन्होंने तीन दिवसीय बुंदेली महोत्सव को भव्यता से मनाने के लिए बुन्देलखण्ड कॉलेज के समस्त सम्मानित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। बुन्देलखण्ड कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.के. राय के नेतृत्व में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्रान्तिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय, गुना (म.प्र.) के कुलपति प्रो. किशन यादव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदीप सरावगी (दुग्ध डेयरी संघ डायरेक्टर), शैलेन्द्र प्रातप सिंह (भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष), मनोहर लाल वाजपेयी (प्रबन्धक, बुन्देलखण्ड कॉलेज), डॉ. नीति शास्त्री (वरिष्ठ समाज सेवी), सन्तराम चौधरी (समाज कल्याण विभाग, उ.प्र. सरकार), डॉ. मिथलेश राठौर (मेडीकल ऑफीसर) एवं बुन्देलखण्ड कॉलेज के पुरातन छात्र डॉ. सुदर्शन शिवहरे, डॉ. मनमोहन मनु, उपस्थित रहे।

बुंदेलखंड के लोक देवता लाला हरदौल की कथा का किया मंचन

अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बुन्देलखण्ड कॉलेज के नव कुलगीत का सामुहिक गान किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम का आकर्षण तरकश लोक कला नाटक केन्द्र झाँसी के कलाकारों द्वारा भावपूर्ण, मार्मिक प्रस्तुति के माध्यम से बुन्देलखण्ड के लोक देवता लाला हरदौल की कथा का मंचन किया गया। जिसने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नाटक के लेखक एवं निर्देशक महेन्द्र वर्मा एवं अन्य कलाकार संजय राष्ट्रवादी, राघवेन्द्र सिंह, मंजू वर्मा, अंकुर चाचरा के शानदार अभिनय के लिए कॉलेज के प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा पुष्प एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बुन्देली समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मातृ शक्तियों को बुन्देलखण्ड कॉलेज द्वारा नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया।

इनको किया सम्मानित

मुख्य रूप से डॉ. केश गुप्ता (चिकित्सक), डॉ. मोनिका गोस्वामी (चिकित्सक), डॉ. प्रियंका साहू (नगर निगम), डॉ. गीता सहरिया (काउंसलर), कु. राधिका अग्रवाल (शोधकर्ता), डॉ. स्वप्निल मोदी (चिकित्सक), वैष्णवी दीक्षित (ट्रैक मैनेजर), श्रीमती अरूणा गुप्ता (शिक्षिका), प्रगति सिंह (ट्रैक मैनेजर), दिव्यांशी कश्यप (रेलवे) आदि को सम्मानित किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को दिया इनाम

बुन्देली भित्तिचित्र एवं अन्य पारम्परिक कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में निकिता राजपूत प्रथम, अंशिका सिंह द्वितीय एवं महक यादव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बुन्देलखण्ड के पारम्परिक व्यंजन प्रतियोगिता में मेघा एवं मिथलेश सिंह को प्रथम, धीरेन्द्र के समूह को द्वितीय एवं मोहिता कौशल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बुन्देलखण्ड की झाँकी प्रतियोगिता में प्रियंका, पायल, साधना, चंचल, काजल, अमन, सत्यम एवं स्नेहा की टीम को प्रथम पुरस्कार, कुदरत यादव, आकाश, मुस्कान की टीम को द्वितीय पुरस्कार एवं सोनम, सत्येन्द्र, जीतेन्द्र, तुषार, संध्या, सुरेन्द्र, अनुराधा की टीम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बुंदेली लोककथा वाचन प्रतियोगिता में रवीना, रामरती को प्रथम, आयुषी श्रीवास्तव को द्वितीय, मोहिता साहू एवं भरत लाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बुन्देली लोक नृत्य प्रतियोगिता में राई नृत्य के लिए रेंजर्स की टीम को प्रथम, ढिमरियाई नृत्य के लिए रोवर्स की टीम को द्वितीय एवं राई नृत्य के लिए बी.एड. विभाग से प्रियदर्शिनी, प्रियांषी की टीम को तृतीय तथा दीवारी नृत्य के लिए एन.सी.सी. की टीम को भी तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। लोक गीत गायन प्रतियोगिता में एकता को प्रथम, भरत लाल को द्वितीय एवं शिवम हरी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मयंक त्रिवेदी द्वारा किया गया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रो. संजय सक्सेना, प्रो. उमारतन यादव, प्रो. एल.सी. साहू, प्रो. स्मिता जायसवाल, प्रो. नवेन्द्र सिंह, प्रो. नीलम सिंह, प्रो. अश्वनी कुमार, प्रो. अजीत सिंह, प्रो. प्रतिमा सिंह परमार, डॉ. रोबिन कुमार सिंह, डॉ. संतोष रानी, डॉ. हिमानी, डॉ. चंचल कुमारी, डॉ. शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. श्याम मोहन पटेल, डॉ. उमेशचन्द्र यादव, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, डॉ. राकेश यादव, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. सुरेन्द्र नारायण, डॉ. रहीस अली, डॉ. चन्दन कुमार सिंह, डॉ. शशि तिवारी, डॉ. वन्दना कुशवाहा, डॉ. रामानन्द जायसवाल, डॉ. ए.एस. परमार आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रमों के सफल संचालन में रत्नेश श्रीवास्तव, भानु प्रताप सिंह, अंकित राज, धनीराम, संजीव कुमार, संजय गुर्जर, ललित वर्मा एवं कल्याण सिंह कुशवाहा, कपिल कुमार सविता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। समस्त कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक उपस्थित रहे।

पुरातन छात्रों की बैठक सम्पन्न

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार स्वामी विवेकानंद सभागार में बुन्देलखण्ड कॉलेज के पुरातन छात्रों की बैठक हुई जिसमें पुरातन छात्र समिति की कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पुरातन छात्र प्रदीप सरावगी ने की। बैठक में चन्द्रभान राय, अमित चिरवारिया, सुदर्शन शिवहरे, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार दुबे, सन्तराम चौधरी, मिलन गुप्ता, रामकिशन निरंजन, रामेन्द्र सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने महाविद्यालय से पढ़े अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व प्राचार्यों, छात्रसंघ अध्यक्षों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने एवं बुन्देलखण्ड की विरासत को संरक्षित रखने के लिए अपने सुझाव दिये। महाविद्यालय के स्थापना दिवस 12 जुलाई 2025 को भव्य कार्यक्रम करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार्य किया गया। बैठक का संचालन डॉ. मनमोहन मनु ने एवं आभार व्यक्त डॉ. अरविन्द सिंह परमार ने किया।

झांसी मंडल के तीनों जिलों में लगातार बढ़ाई जा रही हेल्थ एटीएम की संख्या

Jhansi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है। इसी कड़ी में हेल्थ एटीएम की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, जिससे मरीजों की कई तरह की जांचे बेहद कम समय में आसानी से हो जाती हैं और डॉक्टर के पास इलाज के दौरान खर्च होने वाले समय में भी कमी आती है। झांसी मंडल में 41 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं, जिनसे मरीजों को बेहद कम समय में जांच की सुविधा प्राप्त हो रही है।

स्क्रीनिंग, टेस्ट, समेत कई तरह की सुविधाएं कराई जा रही उपलब्ध

झांसी जिले में 12, ललितपुर जिले में 11 और जालौन जिले में 18 हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं। झांसी के जिला कारागार में हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया है, जिससे बंदियों को सामान्य जांचों के लिए बार-बार बाहर लाने ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इन हेल्थ एटीएम के माध्यम से शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी की जांच हो जाती है। इनके अलावा शरीर का तापमान, वजन, मोटापा, लंबाई, ऑक्सीजन लेवल, प्रोटीन व पानी की मात्रा, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, बॉडी मास इंडेक्स आदि की भी जानकारी मिल जाती है।

एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि हेल्थ एटीएम मरीजों का समय बचाते हैं और इनके माध्यम से कई तरह की जांचे बेहद आसानी से संपन्न हो जाती हैं। झांसी मंडल में लगाए गए हेल्थ एटीएम की क्रियाशीलता के संबंध में नियमित समीक्षा भी की जाती है।

लूट के बाद सर्राफा व्यापारी का कत्ल?

Jhansi News: सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के पास लूटपाट करने के बाद सर्राफा व्यापारी का कत्ल किया गया ?। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस उक्त घटना को सड़क हादसा मान रही है, जबकि व्यापारी के परिजन लूटपाट के बाद हत्या मान रहे हैं। मेदांत अस्पताल में मिली चिकित्सकीय परीक्षण में चोटों के निशान बताए गए हैं। आरोप है कि पुलिस उक्त मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है। इस घटना को लेकर सर्राफा व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। एसएसपी को शिकायती पत्र देने के बाद अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेश मड़िया बड़ा बाजार में रहने वाले राजेश कुमार अग्रवाल आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उसकी बुंदेला बार के सामने जवाहर चौक झांसी में सालासर आभूषण मंदिर के नाम से सोने - चांदी की दुकान है। उसका भाई राकेश कुमार अग्रवाल उर्फ पिन्टू भी साथ में करते थे। 25 फरवरी 2025 को उसका भाई चांदी के जेवर लेकर फुटकर व्यापारियों को देने मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर गया था। वहां से उसके भाई ने कुछ दुकानदारों को चांदी के जेवर दिए और उनसे जेवर का नगद भुगतान लिया।

शिकायती पत्र में कहा है कि उसका भाई उसी दिन दोपहर के लगभग झांसी आने के लिए अपने वाहन से आ रहा था। उसका भाई गले में सोने की चेन एवं हाथ में सोने का ब्रेसलेट व अंगूठी पहने हुए था। दिन के ढाई बजे भगवंतपुरा स्थित उदैनिया पेट्रोल पंप के पास राजा अग्रवाल गुरसरांय वाले द्वारा फोन पर खबर मिली, तब हम लोग वहां पहुंचे तो मालूम हुआ कि उसके भाई को घायल अवस्था में एबुलेंस द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जब हम लोग हॉस्पिटल पहुंचे तो उसका भाई गंभीर हालत में घायल अवस्था में था। इसके बाद वह अपने भाई के इलाज में लग गया।

शिकायती पत्र में कहा है कि उसने जानकारी की तो उसके भाई राकेश कुमार का कुछ चांदी का सामान घटनास्थल पर मिला। घटनास्थल पर कुछ लोगों ने बताया कि उसके भाई के साथ तीन अज्ञात लोग जो कि मोटर साइकिल पर थे, बैग लूटने का प्रयास किया। उसके भाई ने विरोध किया तो उन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसके भाई से आठ लाख रुपये नगद, सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी लूटकर भाग गए। उसको घटनास्थल पर पुलिस द्वारा भाई का दुपहिया वाहन दिया गया। गंभीर हालत में भाई को इलाज हेतु मेंदाता हॉस्पिटल ले गया। यहां उसके भाई की हालत ठीक होने पर झांसी आ गया। एक बाद बाद उसके भाई की हालात अत्यंत खराब होने पर फिर दुबारा अपने भाई को दिल्ली लेकर गया। यहां उसके भाई का इलाज हुआ लेकिन मेंदाता हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा मना करने पर भाई को लेकर झांसी आ रहा था। रास्ते में उसके भाई की मौत हो गई।

शिकायती पत्र में कहा है कि इसकी सूचना सदर बाजार पुलिस को दी मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। आरोप है कि सदर बाजार पुलिस ने कुछ लोगों को मौके पर जाकर वीडियो बनाया है। वीडियो में अपने मनमाफिक बयान दर्ज करवाए हैं। आरोप है कि पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी है। इसमें सदर बाजार पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नजर है। भाई का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर उसके भाई का कत्ल किया है। वहीं, व्यापारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की है तो सर्राफा व्यापारी आंदोलन करने का बाध्य होंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story