TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: ब्लू बेल्स ने 15-9,15-10 से जनक अकादमी को हराया

Jhansi News: इंटर स्कूल वालीबॉल लीग का विवेक निरंजन वॉलीबॉल कोर्ट पर बीती रात 9 वें मैच के बाद दसवां मैच ब्लू बेल्स और जनक इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें ब्लू बेल्स ने 15- 9,15 -10 से सीधे सेटों में जनकअकादमी को हराया, 11वें मैच में विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं एपीएस के मध्य हुआ।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 Nov 2024 9:03 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वधान में विवेक निरंजन इंटर स्कूल वालीबॉल लीग का विवेक निरंजन वॉलीबॉल कोर्ट पर बीती रात 9 वें मैच के बाद दसवां मैच ब्लू बेल्स और जनक इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें ब्लू बेल्स ने 15- 9,15 -10 से सीधे सेटों में जनकअकादमी को हराया, 11वें मैच में विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं एपीएस के मध्य हुआ।

इसमें विवेक अकादमी ने 15 -8 और 15 -10 से सीधे सेटों में आर्मी पब्लिक स्कूल को हराया। 12 वां भानी देवी और बालाजी के मध्य हुआ जिसमें बालाजी ने देवी को 15-6 और 15-7 से सीधे सेटों में मैच जीता,13वां मैच शेयर बुड और विवेक निरंजन खेल अकादमी के मध्य हुआ जिसमें शेयर बुड ने 15-7, 13-15 और 15- 8 से जीता,14वां सेंट कोलंबस और बड़ागांव के मत दूंगा जिसमे कोलम्बस ने 15- 12 8-15 और 15 -8 ने मैच जीता,

15वां कोलंबस और ब्लू बेल्स के मध्य हुआ जिसमें ब्लू बेल ने 15- 6 और 16 -14 से सीधे सेटों में मैच जीता,16वां बड़ागांव और ब्लू बेल्स के मध्य हुआ जिसमें ब्लू बेल्स ने 15- 5 और 15 -8 से सीधे सेटों में जीता,16वां शेयर बुड और सेंट कोलंबस के मध्य हुआ जिसमें शेयर बुड ने कोलंबस को 15 -14, 9- 15 से सीधे सेटों में हराया,17वां मैच विवेक अकादमी और कोलंबस के मध्य हुआ जिसमें विवेक अकादमी ने 13-15, 15-12 और 15 6 से कोलंबस हराया,18वां इसमें शेयर बुड और बड़ागांव के मध्य हुआ 15- 12,15- 10 से सीधे सेटों में बड़ागांव को हराया,18 वां मैच बड़ागांव और ब्लू बेल्स के मध्य हुआ जिसमें ब्लू बेल्स ने 15- 11 और 15-9 से सीधे सेटों में बड़ागांव को हराया।

टूर्नामेंट के निर्णायक धीरेंद्र यादव, राज किशोर तिवारी, अशोक यादव, बद्री प्रसाद, राजेश पटेल, हिमांशु सोनी, एवं स्कोरर सौरभ निरंजन, उत्तम पटेल रहे। इस अवसर पर ब्रजेश गुप्ता, जितेन्द्र सिंह पटेल, गोकुल दुबे, संतोष कुमार भार्गव, सौरभ निरंजन, उत्तम पटेल, टिंकू शर्मा, ऋषभ रजक, निजाम खान, धर्मेंद्र भार्गव, अनिल कुशवाहा, प्रिंसी यादव, सुहानी यादव, श्रुति चौरसिया, खुशी कुशवाहा, जोया खान, सारांश भूपेंद्र यादव, समर, सुमित, हरेंद्र, हर्ष, अवनीश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story