×

Jhansi News: SDM की गाड़ी पर चढ़कर नाचने लगे युवक-युवती, जमकर बजाया हूटर, वीडियो वायरल

Jhansi News: झांसी जिले में एक समारोह के दौरान एसडीएम लिखी गाड़ी पर नाचते हुए एक लड़के और लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे प्रशासनिक महकमे के पसीने छूट रहे हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 Nov 2024 9:24 PM IST
Jhansi News: SDM की गाड़ी पर चढ़कर नाचने लगे युवक-युवती, जमकर बजाया हूटर, वीडियो वायरल
X

jhansi news (newstrack)

Jhansi News: एसडीएम लिखी गाड़ी पर नाचते हुए एक लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। जांच में पता चला है कि यह गाड़ी बीडा के ओएसडी से जुड़ी है। वाहन लेकर चालक एक निजी समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान घटना का वीडियो वायरल हो गया।

झांसी जिले में एक समारोह के दौरान एसडीएम लिखी गाड़ी पर नाचते हुए एक लड़के और लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे प्रशासनिक महकमे के पसीने छूट रहे हैं। आनन-फानन में पूरे मामले की जांच शुरू हुई और अब गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताया जाता है कि जिस गाड़ी पर नाचने का वीडियो वायरल हो रहा है वह सरकारी काम के लिए किराए पर ली गई है। यह गाड़ी एक सरकारी अधिकारी से जुड़ी है। एसडीएम लिखी गाड़ी पर नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत नंबर प्लेट के आधार पर यह मान लिया गया कि यह गाड़ी झांसी जिले की है

बीडा के ओएसडी का है गाड़ी

यह गाड़ी किसी प्राइवेट फर्म के माध्यम से बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि बीडा के ओएसडी के साथ अटैच है। बीडा में ओएसडी की जिम्मेदारी एडीएम स्तर के अधिकारी के पास रहती है। गाड़ी का चालक प्राइवेट फर्म की ओर से ही तैनात किया जाता है। अनुमान है कि वाहन चालक किसी निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए इसी गाड़ी के साथ पहुंचा था। वहां कार्यक्रम के दौरान समारोह में हिस्सा लेने आई एक कलाकार और एक युवक गाड़ी पर चढ़कर ठुमके लगाने लगे। देखते ही देखते ठुमके का यह वीडियो वायरल हो गया।

एडीएम ने कहा- नोटिस किया जारी

एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला कार पर नृत्य करती दिख रही है। वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, वह बीड़ा में कार्य के लिए एक प्राइवेट फार्म द्वारा अटैच की गई है। वह गाड़ी बीड़ा ओएसडी के साथ अटैच थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त न तो ओएसडी बीडा उस गाड़ी में मौजूद थे, न ही कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उस गाड़ी में मौजूद था। उनका कहना है कि संभवतः यह कृत्य चालक ने किया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले में संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया है और ओएसडी बीडा को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story