×

Jhansi News: ननद के इश्क में भाभी हो गई विधवा, 15 दिन पहले हुई थी शादी

Jhansi News: अभी नवविवाहिता के हाथों की सही तरह से मेंहदी भी नहीं छूटी थी। उसने ससुराल में अच्छा और बुरा भी नहीं देखा था कि तभी नवविवाहिता के पति की मौत हो गई है।

B.K Kushwaha
Published on: 24 Feb 2024 5:12 PM IST
jhansi news
X

झांसी में प्रेमी ने प्रेमिका के सामने भाई को मारी गोली (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: अभी नवविवाहिता के हाथों की सही तरह से मेंहदी भी नहीं छूटी थी। उसने ससुराल में अच्छा और बुरा भी नहीं देखा था कि तभी नवविवाहिता के पति की मौत हो गई है। इस सबके पीछे कोई नहीं बल्कि उसकी ननद का इश्क आया है। जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही गोली मारकर नवविवाहिता युवती के पति यानि प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी थी।

मालूम हो कि विगत दिवस रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में शादीशुदा महिला के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके करीब 22 वर्षीय भाई अंगद पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अंगद की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों की मानें तो मृतक की 15 दिन पहले शादी हुई थी। शादी के बाद अंगद की पत्नी के हांथों की अभी मेंहदी भी नहीं हुई थी कि उसकी मांग सूनी हो गई है। पति की मौत के बाद अब नवविवाहिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। वह कभी अपने पति की तस्वीर को देखकर उसे याद करती है तो कभी उस वाक्या को याद कर रोती है जब उसके पति की हत्या कर दी गई थी।

नोट घाट पुल से बेतवा नदी में कूदा युवक, नाविकों ने बचाई जान

बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक युवक ने नोटघाट पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। वह तो गनीमत रही कि समय रहते बोट क्लब के नाबिकों की उस पर नजर पड़ गई और उन्होंने रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली। इसके बाद थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बीती शाम एक युवक ने बरुआसागर थाना क्षेत्र के नोटघाट पुल के ऊपर से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। जब इस पर वहां मौजूद बोट क्लब के नाबिकों की नजर पड़ी तो उन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए वहां पहुंचकर उसकी जान बचाने का प्रयास शुरु कर दिया।

काफी देर तक रेस्क्यू कर उसे युवक को नदी से बाहर निकालकर जान बचाने में वह कामयाब हो गए। इसके बाद नदी से बाहर लाकर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक को अपनी सुपुर्दगी में लिया। पुलिस के अनुसार युवक ने अपना नाम गुलाब यादव पुत्र करन सिंह यादव बताया है। वह मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के मुरारा गांव का रहने वाला बताया गया। उसने पुल से बेतवा नदी में छलांग क्यों लगाई यह स्पष्ट नहीं हो सका। पूछतांछ करने के बाद उक्त युवक को पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

मजदूरों से भरी पिकअप ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी

कासगंज में हुए हादसे के बाद झाँसी में ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई है। नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग करते हुए मजदूरी से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। जिसमें दो दर्जन से अधिक मजदूर भरे हुए थे। नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाईट चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने एक पिकअप गाड़ी को रोका। जिसमें देखा तो दो दर्जन से अधिक मजदूर भरे हुए थे। जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। पिकअप गाड़ी में इतने अधिक मजदूर भरे हुए थे कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। ट्रैफिक पुलिस ने मजदूरों को पिकअप गाड़ी से उतारा। इसके बाद उन्होंने पूछताछ करते हुए कार्यवाही की।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story