TRENDING TAGS :
Jhansi News: बीडा ने एक दिन में कराए 55 बैनामे, दो किसान बने करोड़पति
Jhansi News: बैनामे के बाद किसानों के खाते में सात कार्य दिवस के अन्दर रकम जमा की जा रही है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि वे अप्रैल माह के अंत तक ज्यादा से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण कर पाएं।
Jhansi News: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत राजापुर, सारमऊ, अम्बावाय और बेदौरा गांव के किसान सदर तहसील पहुंचे। एक दिन में सबसे अधिक 55 बैनामे किए गए। इसमें 35 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर ये जमीन बीडा को जिला प्रशासन ने सौंप दी। इस दौरान कई ऐसे मामले भी आए जिनमें गाटा संख्या और दाखिल खारिज न होने के कारण बैनामे होने में दिक्कत हुई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दाखिल खारिज वाले सभी प्रकरणों को तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभाग भेज दिया। इस दौरान दो ऐसे किसान भी सामने आए जो बैनामा होते ही करोड़पति बन गए। इसमें राजापुर गांव के भजन लाल पिता बद्री प्रसाद की सवा 3 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की गई। इसके एवज में उन्हें 1 करोड 67 मिले, वहीं अम्बावाय से आए किसान निर्मल पिता राधेलाल को सवा हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए एक करोड 93 लाख 64 हजार का भुगतान किया गया। दोनों किसानों के खाते में रकम पहुंचने की खुशी साफ दिख रही थी। बता दें कि बैनामे के बाद किसानों के खाते में सात कार्य दिवस के अन्दर रकम जमा की जा रही है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि वे अप्रैल माह के अंत तक ज्यादा से ज्यादा भूमि का अधिग्रहण कर पाएं।
झांसी सदर तहसील एसडीएम परमानन्द सिंह ने कहा कि जो भी बैनामें किए जा रहे हैं, उनका पूरा ब्यौरा जांचा जा रहा है। गाटा संख्या और जहां भी आपत्ति आ रही है, उनका निराकरण तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है।