TRENDING TAGS :
Jhansi News: तीन दिन, 68 बैनामे, किसान बने करोड़पति, प्रशासन ने 34 हेक्टेयर भूमि बीडा को सौंपी
Jhansi News: सदर तहसील झाँसी एसडीएम परमानंद सिंह ने कहा कि शासन के अधिकारियों के अनुसार बैनामे रोज किए जा रहे हैं। जिन बैनामों में आपत्ति आ रही है उन्हे अभी रोक दिया गया है।
Jhansi News: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए जोर शोर से मेहनत कर रहे, जिला प्रशासन ने इस सप्ताह के तीन दिनों के भीतर सारमऊ, राजपुर, वैदोरा, अम्बावाय क्षेत्र के 68 किसानों के बैनामे कर उनकी 34 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर जमीन बीडा को सौंप दी है। सदर तहसील में जारी बैनामें के सिलसिले के चलते सुबह से शाम तक किसानों की भारी भीड़ यहाँ लगी रहती है।
किसी को 50 लाख से कम नही मिले रुपए
कई गावों के किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनकी जमीन के बैनामे किस दिन होंगे। बता दें कि अब तक जितने भी किसानों के बैनामे हुए हैं, उनमें ऐसा कोई किसान नहीं है जिसे 50 लाख से नीचे की रकम का भुगतान किया गया हो। सारमऊ के अवधेश पाठक को बैनामे के बाद 1 करोड़ 67 लाख रूपये मिले। वहीं, रामबट़्टी बाई को दो करोड़ रूपयों का भुगतान किया गया।
सर्किल रेट को लेकर कुछ किसानों में भ्रम
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि जहाँ एक तरफ कई किसान अपना बैनामा होने का इन्तजार कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो फोन पर बुलाने के बाद भी नहीं आ रहे हैं। सर्किल रेट को लेकर जिन किसानों को भ्रम है उन्हे समझाने के लिए अलग से डेस्क बनाई गई है। ऐसे कई बैनामें फिलहाल रोक दिए गए हैं, जिनमें किसान के परिवार या अन्य किसी ने आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही जब तक किसान संतुष्ट नही होता तब तक बैनामे पूरी जांच के बाद ही किए जाएंगे।
सदर तहसील झाँसी एसडीएम परमानंद सिंह ने कहा कि शासन के अधिकारियों के अनुसार बैनामे रोज किए जा रहे हैं। जिन बैनामों में आपत्ति आ रही है उन्हे अभी रोक दिया गया है। अभी उन जमीनों के बैनामें भी नहीं किए जा रहे हैं जिनमें फसल या खेती का कार्य हो रहा है।