×

Jhansi News: अलग-अलग ट्रकों और बसों की भिड़ंत में दो की मौत कई घायल

Jhansi News: झांसी के पूछ थाना अंतर्गत सेसा और पूछ के मध्य अलग-अलग दो ट्रकों और बसों में भिड़ंत होने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

B.K Kushwaha
Published on: 4 July 2023 2:29 PM IST
Jhansi News: अलग-अलग ट्रकों और बसों की भिड़ंत में दो की मौत कई घायल
X

Jhansi News: झांसी के पूछ थाना अंतर्गत सेसा और पूछ के मध्य अलग-अलग दो ट्रकों और बसों में भिड़ंत होने से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर से झांसी की ओर जा रही शताब्दी बस UP93AT9944 ने एरच पुल हाईवे पर खराब अवस्था में खड़े ट्रक नंबर UP93BT6183 में टक्कर मार देने से करीब 20-25 यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पूछ अरुण तिवारी मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को इलाज हेतु तुरंत मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में संदीप कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी असवाबाद गोपालपुर कानपुर जितेंद्र यादव पुत्र रमेश चंद्र ग्राम सैदपुर पोस्ट डीग बिंदकी फतेहपुर जितेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार जैनपुर बिंदकी फतेहपुर सोहन पुत्र राम मोहन जैनपुर बिंदकी फतेहपुर महेंद्र पुत्र रामाश्रय निवासी बचनी पुर जहानाबाद फतेहपुर शिव बाबू पुत्र दयाराम निवासी जहानाबाद फतेहपुर मातादीन निवासी खड्डीपारा मध्य प्रदेश कुलदीप जसपुरा बांदा संजय मुड़ेरा हमीरपुर रज्जू खुर्द हमीरपुर अमित छनने खुर्द हमीरपुर गोरे यादव मऊ हमीरपुर सुभाष कुमार शीतलपुर हमीरपुर के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 25 वर्ष की दुर्घटना में मौत हो गई।

वहीं, दूसरी ओर सेसा पेट्रोल पंप के पास शताब्दी बस MP32P0291 सड़क पार करते समय ट्रक नंबर UP93DT9654 से भिंड़त हो गई जिससे बस खाई में जा गिरी बस और ट्रक की भिड़ंत होने से बस में चीख-पुकार मच गई घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा सभी घायल यात्रियों को इलाज हेतु भेजा गया उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में मनोज राजपूत पुत्र थान सिंह निवासी रंगुवा थाना बड़ागांव झांसी उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो गई।।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story