TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: ट्रक में घुसी कार, मां- बेटी समेत छह घायल, पांच नाजुक, ट्रक 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया कार

Jhansi News: झांसी-कानपुर हाइवे पर स्थित कुम्हरार हाइवे ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए जिससे रफ्तार अधिक होने की वजह से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Nov 2024 8:01 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: झांसी-कानपुर हाइवे पर मोंठ थाना क्षेत्र में स्थित कुम्हरार ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार, आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक कार को करीब सौ मीटर घसीटता ले गया। इस हादसे में मां-बेटी समेत छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल लाया गया। पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताते हैं कि अहमदाबाद से दो कारों में सवार होकर करीब 11 लोग सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जौनपुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के ग्राम बादलपुर जा रहे थे। यह दोनों गाड़ियां जब झांसी-कानपुर हाइवे पर स्थित कुम्हरार हाइवे ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए जिससे रफ्तार अधिक होने की वजह से कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार पीछे से ट्रक में फंस गई। करीब 100 मीटर ट्रक में कार फंसकर घिसटती चली गई। हादसे में आस्था (16), सेजल (18), माधुरी (40), रिंकी (38), संतराम (48), इंद्रदेव गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुनते ही राहगीर मौके पर पहुंचे। और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा, अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, एशआई अशोक कुमार, वंदना कश्यप, राजेंद्र सिंह मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत पुलिस वाहन तथा एंबुलेंस से सीएचसी मोंठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां पर पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story