×

Jhansi News: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर कि सीडीओ ने जताई नाराज़गी

Jhansi News: जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में पचास लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 March 2025 8:07 PM IST
Jhansi News
X

 Jhansi News

Jhansi News: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने विकास भवन सभागार में पचास लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली।कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तो ठेकेदार होगा ब्लैकलिस्टेडबैठक में पचास लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं पचास लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारियों से कहा कि बनायी गई डीपीआर के अनुसार ही कार्यों का किया जाए।

यदि निर्माण कार्यो के निरीक्षण में कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। उन्होंने समीक्षा के दौरान पूर्ण परियोजनाओ को हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार पांच सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

इमारत में सीलन आने पर तत्काल रिपेयर कराए जाने के निर्देश

निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने यूपी सिडको द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों कि गुणवत्ता अधोमानक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा की नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापन के दौरान निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एकेडेमिक ब्लॉक एवं छात्रावास के निर्माणकार्यों की गुणवत्ता नोडल अधिकारी द्वारा सही ना होने तथा इमारत में सीलन आने पर तत्काल रिपेयर कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी की पूर्ण जवाबदेही है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराया जाए।

कई कार्यों में पाई गई शिथिलता

मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के 14 कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने माढ़ियाघाट का सौंदर्यीकरण एवं घाट के निर्माण कार्य की समीक्षा की कार्य की कुल लागत 04.66 करोड़ है जिसके सापेक्ष अब तक 03.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है परन्तु विभाग द्वारा कार्य की प्रगति बेहद धीमी है।

कार्य की प्रगति बेहद धीमी होने पर जताई नाराजगी

उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के साथ ही बरुआसागर में किला बस स्टैंड का अपग्रेडेशन कार्य एक माह से बंद रहने पर और किले की ओर आनेवाली पहुँच मार्ग पर स्ट्रीट फ़र्नीचर के कार्य की प्रगति बेहद धीमी होने पर की नाराजगी व्यक्त की और कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन विभाग के जो कार्य चल रहे हैं जब तक वह शत प्रतिशत पूर्ण नहीं हो जाते तब तक कोई नया काम स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

यह अफसर रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी(भवन) दीपांकर चौधरी, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story