TRENDING TAGS :
Jhansi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव
Jhansi: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बार फिर झांसी पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है।
Jhansi News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बार फिर झांसी पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है। कई निरीक्षक और कई उपनिरीक्षक शामिल है। एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर सीपरी बाजार के अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना पूंछ भेजा गया है। इसी क्रम में टहरौली के अतिरिक्त निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना प्रभारी, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौबे को अपराध शाखा, पुलिस लाइन से निरीक्षक मिर्जा सदर आलम बेग को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सीपरी बाजार बनाया गया है।
वहीं, बबीना से उपनिरीक्षक रामकृपाल को थाना शाहजहांपुर, बरुआसागर से सुभाष सिंह को समथर, चौकी प्रभारी चमनगंज साजेश कुमार को गरौठा, सकरार से अवधेश कुमार को समथर, सीपरी बाजार से अजय कुमार को गरौठा, सदर बाजार से अजय यादव को ककरबई, चौकी प्रभारी डोंगरी नवाब सिंह को मोठ, चौकी प्रभारी मसीहागंज ओमकार सिंह को मोठ, चौकी प्रभारी बिजौली अनुज गंगवार को पूंछ, चौकी प्रभारी इलाइट सुनील कुमार को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज बनाया गया है।
चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय हिमांशु श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज संदीप तोमर को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, सदर बाजार से विनीत कुमार को चौकी प्रभारी बिजौली, रक्सा से राजेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी चमनगंज, सीपरी बाजार से नीरज सिंह को चौकी प्रभारी डोंगरी, बड़ागांव से अंकित पवार को चौकी प्रभारी मसीहागंज, मऊरानीपुर से नीतीश कुमार को चौकी प्रभारी ग्रासलैंड, बबीना से जितेन्द्र कुमार को टहरौली, मऊरानीपुर से सुरेश चन्द्र तिवारी को कटेरा, प्रेमनगर से अमित तोमर को सीपरी बाजार, चुनाव सेल से उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना प्रेमनगर भेजा गया है।