×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव

Jhansi: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बार फिर झांसी पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है।

B.K Kushwaha
Published on: 15 March 2024 3:51 PM IST
jhansi news
X

झांसी में कई इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव (सोशल मीडिया)

Jhansi News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बार फिर झांसी पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है। कई निरीक्षक और कई उपनिरीक्षक शामिल है। एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर सीपरी बाजार के अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना पूंछ भेजा गया है। इसी क्रम में टहरौली के अतिरिक्त निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना प्रभारी, एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश चौबे को अपराध शाखा, पुलिस लाइन से निरीक्षक मिर्जा सदर आलम बेग को अतिरिक्त निरीक्षक थाना सीपरी बाजार बनाया गया है।

वहीं, बबीना से उपनिरीक्षक रामकृपाल को थाना शाहजहांपुर, बरुआसागर से सुभाष सिंह को समथर, चौकी प्रभारी चमनगंज साजेश कुमार को गरौठा, सकरार से अवधेश कुमार को समथर, सीपरी बाजार से अजय कुमार को गरौठा, सदर बाजार से अजय यादव को ककरबई, चौकी प्रभारी डोंगरी नवाब सिंह को मोठ, चौकी प्रभारी मसीहागंज ओमकार सिंह को मोठ, चौकी प्रभारी बिजौली अनुज गंगवार को पूंछ, चौकी प्रभारी इलाइट सुनील कुमार को चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज बनाया गया है।

चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय हिमांशु श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज संदीप तोमर को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, सदर बाजार से विनीत कुमार को चौकी प्रभारी बिजौली, रक्सा से राजेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी चमनगंज, सीपरी बाजार से नीरज सिंह को चौकी प्रभारी डोंगरी, बड़ागांव से अंकित पवार को चौकी प्रभारी मसीहागंज, मऊरानीपुर से नीतीश कुमार को चौकी प्रभारी ग्रासलैंड, बबीना से जितेन्द्र कुमार को टहरौली, मऊरानीपुर से सुरेश चन्द्र तिवारी को कटेरा, प्रेमनगर से अमित तोमर को सीपरी बाजार, चुनाव सेल से उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना प्रेमनगर भेजा गया है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story