×

Jhansi News: छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

Jhansi News: रेलवे प्रशासन ने चार-चार फेरों के लिए गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसके अलावा छठ पूजा के मद्देनजर झांसी से होकर छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया जाएगा।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 Nov 2024 9:13 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: छठ पूजा पर्व को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के तत्वावधान में संयुक्त रुप से चेकिंग व जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिग एरिया, बुकिंग हाल, आरक्षित टिकट काउंटर के अलावा सभी लाइनों को चेक किया गया। साथ ही अप व डाउन की तरफ जाने वाले समस्त ट्रेनों को चेक करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई।

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक योंगेंद्र प्रताप सिंह, आरपीएफ उपनिरीक्षक हरिओम सिकरवार आदि ने छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया है। इस दौरान टीम ने प्लेटफार्म व ट्रेनों में यात्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि अपरिचित व्यक्ति से दोस्ती न करें और उनके हाथों द्वारा दिए गए खाद्य पदार्थ व पेयजल का इस्तेमाल न करें। अगर कही भी संदिग्ध सामान पड़ा है तो उसे उठाने के बजाय तत्काल इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 182 पर दें। इस दौरान महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं को भी जागरुक करते हुए उन्हें बताया कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो या कोई परेशान करें तो इसकी सूचना हेल्प लाइन 182 पर सूचित करें।

छठ पूजा पर रेलवे चला रहे हैं स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन ने चार-चार फेरों के लिए गोरखपुर-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसके अलावा छठ पूजा के मद्देनजर झांसी से होकर छपरा-लोकमान्य तिलक ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।पीआरपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस तक जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की है। यह विशेष ट्रेन यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा के बेहतर विकल्प देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, और इसमें बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।

तीसरे दिन सुबह पहुंचेगी बांद्रा टर्मिनस

ट्रेन संख्या 05029 गोरखपुर से छह व 10 नवंबर को रात 9.10 बजे रवाना होगी। झांसी होते हुए तीसरे दिन सुबह पांच बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05030 बांदा टर्मिनस से चार, आठ व 12 नवंबर को सुबह 6.15 बजे चलकर झांसी, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर पहुंचेगी।

छपरा-लोकमान्य तिलक पूजा विशेष ट्रेन लगाएगी फेरे

पीआरपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-लोकमान्य पूजा विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 05113 तीन, दस व 17 नवंबर को प्रत्येक रविवार छपरा से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सुबह पांच बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05114 लोकमान्य तिलक से चार, 11 व 18 नवंबर की रात 8.15 बजे से चलेगी , जो थाणे, भुसावल, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 1.05 बजे गोंडा पहुंचेगी। 22 कोच की यह त्योहार विशेष ट्रेन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story