TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: साफ-सफाई हमारे जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति कह सकते हैंः मुख्य कारखाना प्रबंधक

मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता हमें जीवन की अनेक समस्याओं से बचा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है।

Gaurav kushwaha
Published on: 28 Sep 2024 1:08 PM GMT
Jhansi News: साफ-सफाई हमारे जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति कह सकते हैंः मुख्य कारखाना प्रबंधक
X

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कारखाना ऑडीटोरियम में कल्चरल फेस्ट  (newstrack)

Jhansi News: मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तावा ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति दिला सकती है। यह बात उन्होंने भारतीय रेल के लिये सर्वाधिक वैगन उत्पादन करने वाले, रेल कारखाना में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कारखाना ऑडीटोरियम में कल्चरल फेस्ट का आयोजन के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल में रोगियों की बढ़ती जनसख्या एवं अस्पताओं में साफ-सफाई को ध्यान देने की आवश्यकता से यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि जीवन में स्वच्छता की कितनी जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी की 145 वीं जयंती पर चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है।

इसके पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलन मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजय श्रीवास्तवा ने किया, स्वागत उद्वबोधन करते हुए उप मुख्य कार्मिक अधिकारी आशीष कुमार शुक्ला ने स्वच्छता पखवाडा के उद्देश्य को बताते हुए स्वच्छता पर जोर दिया। लघु नाटिका "गाँधी चौक" का स्वच्छता पर आधारिता मंचन ने दशकों को भाव-विभोर का दिया और हॉल तालियों से गूंजने लगा। नाटक का निर्देशन शाहिद अली ने किया। इस नाटक में दिव्यांशु सिंह, राजेश पाल, अश्विनी सिंह सैंगर, शिवाजी शुक्ला, राजीव प्रजापति, ओम सिंह, पवन साहिल खॉन, ऋरिषु यादव, धीरेन्द्र कुमार, अमन कुमार, रीतम सरकार, शैलेन्द्र, अजय कुमार, सन्नी, राजकुमार, कनक वर्मा, निकिता वर्मा, नैन्सी झा ने अलग-अलग किरदारों को खूबसूरती से मंचन किया।

इस अवसर पर उप मुख्य यॉत्रिक इंजीनियर अमित कुमार तिवारी, शिवेन्द्र उप मुख्य योंत्रिक इंजीनियर आई, आशीष कुमार शुक्ला उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, अशोक प्रिय गोतम उम मुख्य विद्युत इंजीनियर, उप मुख्य योंत्रिक इंजीनियर एमएण्डपी बी. के. वर्मा उप मुख्य इंजीनियर, उप मुख्य वित सलाहाकार स्वतन्त्र अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद कारखाना प्रबन्धक, ओम प्रकाश उपाध्याय सहायक कारखाना प्रबन्धक, आफाक अहमद एसएसई / टीएटू सीडब्ल्यूएम, मधु सुधन सिन्हा एवं बडी संख्या में इंजीनियरस और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार सचिव सांस्कृतिक अकादमी एसएसई एन के जैन ने व्यक्त किया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story