TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया लेखनी का हुनर

Jhansi News: प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग प्रथम ग्रुप- 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप- 9 से 12 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप- 12 से 15 वर्ष में किया गया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा सचिव मोनिका गोयल द्वारा खोला गया तथा ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता के विषय बताये।

B.K Kushwaha
Published on: 17 Sept 2023 4:13 PM IST
Children showed their writing skills in on spot essay competition
X

ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया लेखनी का हुनर: Photo-Newstrack

Jhansi News: महिला कल्याण संगठन द्वारा मण्डल में कार्यरत अराजपत्रित रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिये प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑन स्पॅाट निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा के निर्देशन में झॉसी मण्डल के 05 शहरों झांसी, ग्वालियर, उरई, ललितपुर व बांदा में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु वर्ग प्रथम ग्रुप- 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप- 9 से 12 वर्ष तथा तृतीय ग्रुप- 12 से 15 वर्ष में किया गया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में रेलवे बोर्ड से प्राप्त सील बन्द लिफाफा सचिव मोनिका गोयल द्वारा खोला गया तथा ऑन स्पॉट निबन्ध प्रतियोगिता के विषय बताये। प्रत्येक आयु वर्ग के लिये प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग थे, जिसमें से किसी एक विषय पर प्रतियोगी को निबन्ध लिखना था। प्रतियोगिता के विषय आयु वर्ग के अनुसार निम्न प्रकार रहे-

--प्रथम ग्रुप (6 से 9 वर्ष)- मेरे दादा/दादी या मेरी साईकिल या मेरी पसंदीदा कहानी

--द्वितीय ग्रुप (9 से 12 वर्ष)- आउटडोर गेम्स का महत्व या यदि मुझमें उड़ने की क्षमता होती या जब मैं लिफ्ट में फंस गया

--तृतीय ग्रुप (12 से 15 वर्ष)- आपकी पसंदीदा पुस्तक की समीक्षा या चन्द्रयान मिशन-3 या जीवन में नियमित आदतों की आवश्यकता

प्रतियोगियों ने प्रत्येक ग्रुप के अनुसार दिये गये विषयों मे से एक विषय पर निबन्ध लिखा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों संगठन द्वारा उपहार दिया गया। प्रतियोगिता के बाद में बच्चों द्वारा लिखे निबन्ध व उनके लेखन क्षमता व सुलेख की प्रशंसा की तथा उन्हें दिनांक 24.09.2023 को रेलवे के सभी मण्डलो में एक साथ आयोजित होने वाली ड्राईंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कहा गया।

विजेता प्रतियोगियों का नाम बाद में घोषित किया जायेगा

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतियोगियों का नाम संगठन द्वारा बाद में घोषित किया जायेगा, जिसकी सूचना उन्हे मोबाईल द्वारा दी जायेगी। झांसी में आयोजित प्रतियोगिता में संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता मौर्या, श्रीमती सारिका कनौजिया, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री सैनी, श्रीमती रचना चतुर्वेदी व श्रीमती प्रियंका केसरवानी रहीं, जिन्होनें प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story