×

Jhansi News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, युवक की मौत, एक घायल

Jhansi News: ट्रैक्टर लहराते हुए सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी गड्ढानुका खाई में गिर गया। नरेश कुशवाहा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Jan 2025 8:30 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: करगुवां बाईपास पर गांव सेमरी के बीच नादखास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में विवाह सम्मेलन में जा रहे युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक ने कूदकर जान बचाई। उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव जौरी बुजुर्ग निवासी नरेंद्र कुशवाहा (42) बेटा हिम्मत सिंह कुशवाहा किसान थे। शुक्रवार उनके बड़े भाई के बेटे की गांव बरल स्थित विवाह सम्मेलन से शादी थी। देर शाम वह अपने गांव के ही दोस्त राजू राजपूत (50) बेटा हरीदास व एक अन्य के साथ चिरगांव के साथ ट्रैक्टर से जा रहे थे। जैसे ही राजू राजपूत ट्रैक्टर लेकर करगुवां बाईपास और सेमरी के बीच गांव नादखास के करीब पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया।

ट्रैक्टर लहराते हुए सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी गड्ढानुका खाई में गिर गया। नरेश कुशवाहा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर में सवार एक अन्य सवार युवक वहां से कूदकर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय, हल्का शराफत बेग ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है। पुलिस की मानें तो हादसे में एक की मौत हुई है। जबिक एक घायल है। अब तक की गई पड़ताल में यही सामने आया है कि ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे। जांच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story