×

Jhansi News: झांसी में महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, पति और प्रेमी हिरासत में

Jhansi News: पुलिस को मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय वहां शराब पार्टी चल रही थी।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 March 2025 10:44 AM IST
Jhansi News: झांसी में महिला की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका, पति और प्रेमी हिरासत में
X

Jhansi News

Jhansi News: शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीगेट इलाके में गुरुवार रात एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पति और दोस्त हिरासत में, कमरे में मिली शराब की बोतलें

मृतका की पहचान संगीता अहिरवार (26) के रूप में हुई है, जो पूर्व मंत्री की करीबी रिश्तेदार बताई जा रही हैं। घटना के समय संगीता अपने पति रविंद्र अहिरवार और एक अन्य युवक के साथ कमरे में मौजूद थीं। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय वहां शराब पार्टी चल रही थी।

कहासुनी के बाद हुई वारदात

शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि संगीता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से संगीता के पति और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस कर रही जांच

शहर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि संगीता की मौत, हत्या थी या किसी और वजह से उसकी जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस का कहना

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया- "महिला का शव उसी के बेडरूम से बरामद हुआ, जहां मौजूद पति और बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, उसके आंख और गले पर चोटों के निशान होने से जोर जबरदस्ती की आशंका है। तहहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, परिवार में मातम

झांसी। गुरुवार रात जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में 55 बर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सेरसा निवासी अशोक पांचाल अपनी पत्नी विद्या देवी (55) के साथ रहता था। गुरुवार रात जब वह खेत पर कृषि कार्य से गया था। इस दौरान पत्नी ने कमरे के छप्पर की म्यार से रस्सी डालकर फंदा बनाया, उसपर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पति ने घर आकर देखा तो उसके होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना पूंछ थाना प्रभारी जेपी पाल को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। मृतका के दो लड़के हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। दोनों फरीदाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। हालांकि महिला ने यह कदम क्यों उठाया इन कारणों का पता नहीं लग सका। फिलहाल इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story