×

Jhansi News: बच्चे के विवाद में भिड़े दो परिवार, महिलाओं के साथ भी हुई मारपीट

Jhansi News:घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट साफ नजर आ रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 April 2025 12:21 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामूली बच्चे के विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। दो परिवारों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट साफ नजर आ रही है।

घटना देवलाल चौबे अखाड़ा मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां सुधीर कुशवाहा की दुकान है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम एक बच्चा दुकान पर कुछ खरीदने आया और वहां शरारत करने लगा। दुकान पर मौजूद सुधीर के पिता ने उसे डांटा और लकड़ी उठाकर डराने की कोशिश की। बच्चा डरकर अपने घर चला गया और परिजनों से शिकायत कर दी।

इसके बाद कुछ ही देर में दर्जनों लोग एकत्र होकर दुकान पर आ धमके और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मौके पर बीच-बचाव के लिए पहुंची महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती खींचा गया और धमकाया गया। पीड़िता रजनी कुशवाहा ने कहा, “हम लोग कुछ समझ ही नहीं पाए, अचानक इतने लोग आकर मारने लगे। हमें बचाने कोई नहीं आया, उल्टा हमें ही पीटा गया।”

पीड़ित महिला गीता ने भी मारपीट और बदसलूकी की बात कही

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों से शिकायतें लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई हूं। पुलिस ने वायरल फुटेज को भी जांच में शामिल कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story