×

Jhansi News: सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र की मौत, चचेरा भाई घायल, परिवार में मचा कोहराम

Jhansi News: मृतक सिद्धांत अपने परिवार के दो भाइयों में छोटा था और मृतक के परिवार में 10 दिसंबर की शादी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था, इस दर्दनाक घटना की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Dec 2024 10:23 PM IST
Jhansi News ( Photo- Newstrack )
X

Jhansi News ( Photo- Newstrack )

Jhansi News: गुरसरांय से अपने घर बाइक से जा रहा 10 वीं कक्षा के छात्र की ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त विवरण के मुताबिक महावीर बाल शिक्षा संस्कार केन्द्र के 10 वीं कक्षा का छात्र सिद्धांत पुत्र हरिशंकर रिछारिया उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी ग्राम अस्ता गुरसरांय से अपने चचेरे भाई कृष्णा पुत्र पुष्पेंद्र रिछारिया उम्र 18 वर्ष के साथ अपने गांव अस्ता जा रहा था। गुरसरांय-कोटरा मार्ग अस्ता ग्राम के समीप एक ट्रैक्टर से बाइक सवार सिद्धांत बुरी तरह टकरा जाने से मौके पर ही गिर पड़ा, जिसकी जानकारी आस-पास लोगों को होने पर उक्त गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने ग्राम अस्ता निवासी सिद्धांत पुत्र हरिशंकर रिछारिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका चचेरा भाई घायल होगया जिसे गुरसराय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया।

बताते चलें कि मृतक सिद्धांत अपने परिवार के दो भाइयों में छोटा था और मृतक के परिवार में 10 दिसंबर की शादी थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था, इस दर्दनाक घटना की खबर सुनते ही अस्ता गांव सहित गुरसरांय नगर में व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अस्ता गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल था और इस घटना से शादी का उत्सव मातम में बदल गया। गुरसरांय अस्पताल में अस्ता गांव से लेकर कस्बे के लोग और मृतक छात्र के पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में इकठ्ठे हो गए थे और चारों तरफ गमगीन माहौल हो गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story