Jhansi News: परमिट देने का मुख्य उद्देश्य जन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना है: कमिश्नर

Jhansi News: जनपद ललितपुर के मार्ग ललितपुर-ननौरा वाया बांसी जखौरा तथा जखौरा-कठवर वाया ललितपुर राजघाट, पर दो नवीन परमिट जारी किये गये।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Oct 2024 12:32 PM GMT
Jhansi News: परमिट देने का मुख्य उद्देश्य जन सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना है: कमिश्नर
X

Jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयुक्त सभागार में संभागीय परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष/मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उप परिवहन आयुक्त (जोन) आगरा मयंक ज्योति एवं सचिव/संभागीय परिवहन अधिकारी एके त्रिवेदी ने सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया।

बसों के प्रपत्रों को पूर्ण करने में कोई लापरवाही स्वीकार्य नही

मण्डलायुक्त ने सवारी गाड़ी परमिटों को ससमय नवीनीकरण न कराने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बसों के प्रपत्रों को पूर्ण करने में कोई लापरवाही स्वीकार्य नही की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी बसें अपने सभी प्रपत्रों को पूर्ण रखे, जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाकर जनसुविधाओं को बढ़ाया जा सके। प्राधिकरण द्वारा परमिट देने का मुख्य उद्देश्य जनसुविधाओं में बढ़ोत्तरी करना है, अतः उक्त उद्देश्य की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राधिकरण की बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा ओवरलोड भार वाहनों के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए निर्णय लिया गया कि यदि किसी भार वाहन का ओवरलोड के अपराध में 03 बार चालान किया जाता तो उस स्थिति में शमन शुल्क न जमा कराकर उसके परमिट के विरूद्ध निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए।

सीएनजी आटोरिक्शा के नवीन परमिट जारी किये जाएंगे

प्राधिकरण की बैठक में झॉसी सम्भाग के निजी बस मार्गों पर नवीन परमिटों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जनपद ललितपुर के मार्ग ललितपुर-ननौरा वाया बांसी जखौरा तथा जखौरा-कठवर वाया ललितपुर राजघाट, पर दो नवीन परमिट जारी किये गये। इसके अतिरिक्त पूर्व से फार्मुलेटेड मार्गों ललितपुर-गिरार वायां महरौनी, मड़ावरा, ललितपुर-जामनीबांध वायां नाराहट एवं ललितपुर-धौर्रा वायां पाली, बालाबेहट उक्त तीन मार्गों की मार्ग वृद्धि जनसुविधाओं के दृष्टिगत की गयी है। प्राधिकरण के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में झॉसी के केन्द्र मऊरानीपुर में वर्तमान में सीएनजी ईंधन उपलब्ध है अतः प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया कि पर्यावरण के दृष्टिगत उक्त केन्द्र से केवल आटोरिक्शा सीएनजी के ही नवीन परमिट जारी किये जाए।

इन मार्गों का परमिट होगा नवीनीकरण

बैठक में उरई-औरेया वायां जालौन शेरगढ़ घाट, झांसी-लहचूरा वाया मऊरानीपुर, दूल्हाराजा-एरच, झांसी-मऊरानीपुर-गुरसरांय, रानीपुर-एरच, झांसी-मऊरनीपुर मार्गों पर परमिट नवीनीकरण एवं वाहन पृष्ठांकन हेतु उपस्थित आवेदकों के आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक का संचालन सचिव प्राधिकरण/सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया। अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर स्थायी परमिट तथा अन्य सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण को प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत दैनिक कार्यों का अवलोकन तथा अनुमोदन किया गया। बैठक में एआरटीओ हेमचन्द्र गौतम, वरिष्ठ सहायक श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, राजकुमार खेवरिया सहित अन्य परमिट धारक उपस्थित र

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story