×

Jhansi News: उजयान घाट पर पीपा पुल के लिये डीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल, पीपा पुल बनाने की मांग

Jhansi News: इस वर्ष पीपा पुल अभी तक नहीं बनाया गया है, जबकि पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर तक पीपा पुल बना दिया जाएगा। परंतु अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Dec 2024 7:13 PM IST
Congress delegation meets DM for Peepa Bridge at Ujayan Ghat, demands construction of Peepa Bridge
X

उजयान घाट पर पीपा पुल के लिये डीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल, पीपा पुल बनाने की मांग: Photo- Newstrack

Jhansi News: जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में बेतवा नदी के उजयान घाट पर पीपा पुल बनाये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी से मिला। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी जनपद के चिरगांव तथा मऊरानीपुर ब्लॉक को जोड़ने के लिए बेतवा नदी पर प्रतिवर्ष पारीछा - उजयान ग्राम पंचायत के मध्य लगभग 40 ग्रामों के हजारों व्यक्तियों के आवागमन हेतु प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर तक पीपा पुल बनाया जाता है। परंतु इस वर्ष पीपा पुल अभी तक नहीं बनाया गया है, जबकि पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि दिसंबर तक पीपा पुल बना दिया जाएगा। परंतु अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि नदी पार के लोगों को खेती एवं व्यापार करने के लिए, तथा क्षेत्र के बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए इस पीपा पुल का उपयोग किया जाता है।

प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं बना पुल

पीपा पुल के अभाव में क्षेत्रीय लोग नाव के माध्यम से आवागमन करते हैं जिससे नदी की गहराई के कारण हमेशा उनके जीवन पर खतरा बना रहता है। कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अभी तक पुल नहीं बन सक है ।

जिससे उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रतिनिधि मण्डल को शीघ्र ही पुल का कार्य प्रारंभ कराने जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, मनीराम कुशवाहा, योगेंद्र सिंह पारीछा, राजपाल सिंह बुंदेला, इदरीश खान, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, देशराज रिछारिया,ब्लॉक अध्यक्ष रक्सा महेंद्र परमार आदि उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story