×

Jhansi News: मेडीकल कॉलेज अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच तथा दोषियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

Jhansi News: अजय राय जी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, झांसी के संयुक्त तत्वाधान में मेडीकल कॉलेज में हुये अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर धरना दिया गया

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Nov 2024 4:21 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: आज गांधी उधान कचेहरी चौराहा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. अजय राय जी के निर्देशानुसार जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी, झांसी के संयुक्त तत्वाधान में मेडीकल कॉलेज में हुये अग्निकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर धरना दिया गया और जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया ।धरने को संबोधित करते हुये प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि विगत दिनों वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से हुए अग्निकांड में अब तक कुल 18 मासूमों की जान चली गई।

परंतु प्रदेश सरकार की उदासीनता से स्वास्थ्य विभाग की जांच में लीपापोती की गई। उक्त घटना की हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश के नेतृत्व में पुनः जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो कांग्रेस क्रमिक अनशन करेगी। जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में देश की आत्मा को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है, परंतु सरकार द्वारा की गई जांच के उपरांत किसी भी दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

उक्त घटना में दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर धरने की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि उक्त घटनाक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाया जाए। उक्त घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से आपसे उक्त घटना मे मृत मासूमों के परिवार के लिए 25-25 लाख, घटना में बच्चों को बचाने वाले सिस्टर जेम्स, पुष्पेंद्र यादव और याकूब को बहादुरी पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं 50-50 लाख रुपए तथा दोषी स्वास्थ्य मंत्री एवं अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मृत मासूमों को न्याय दिलाने की मांग की।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, सुरेन्द्र सक्सेना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवान सिंह यादव, अरविंद बब्लू, वैभव बट्टा, हरवंश लाल, राजकुमार सेन, अमीर चंद आर्य, अखिलेश गुरुदेव, जगमोहन मिश्रा, शफीक अहमद मुन्ना, शैलेंद्र वर्मा शीलू, देशराज रिछारिया, नफीस मकरानी, शमीमा सिद्धिकी, अशोक कन्सौरिया, मानव श्रीवास्तव, जीतू राजा श्रीवास, दिनेश वर्मा, प्रीति श्रीवास, राजेश रानी, राज कुमार फौजी, अशोक कौशल, प्रदुम्न सिंह , राजकुमार यादव, मुकेश बैदौरिया, हरिशंकर बाल्मीकि, शैलेष चतुर्वेदी, मो. आशिफ, हरिओम ब्रजवासी, अभिनव सक्सेना, फरीदा मंसूरी, नीरज सेन, पवन राज, संजीव कुमार गुप्ता, सूरज प्रकाश राय, मनोज तिवारी, जुगल किशोर सत्या,मातादीन श्रीवास, रशीद मंसूरी, विवेक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार झां, अनुज चौरसिया, पंकज साहू, महेंद्र चतुर्वेदी, अमित करोसिया, प्रशांत वर्मा, हनीफ़ खान,वीरेंद्र अहिरवार , धर्मेंद्र राजपूत, कुसुम, हिना, महमूद आदि मौजूद रहें। संचालन शहनबाज खान ने किया और अंत में आभार रघुराज शर्मा ने व्यक्त किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story