×

Jhansi News: झांसी का सनकी आशिक: इकतरफा प्यार में किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

Jhansi News: हमले के दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो हमलावर मौके से फरार हो गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 March 2025 9:28 PM IST
X

Jhansi News: मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

घटना मऊरानीपुर के ग्राम चुरारी की है, जहां पंकज श्रीवास सूखनई नदी किनारे स्थित चाट की दुकान पर खाना खा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लात-घूंसों से भी उसकी जमकर पिटाई की।

स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़ा

हमले के दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घायल पंकज को इलाज के लिए मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

हमले की वजह इकतरफा मोहब्बत

घायल युवक पंकज श्रीवास ने बताया कि हमलावर एक लड़की से बातचीत करता था, लेकिन लड़की उनसे बात नहीं करती थी। इसी बात को लेकर वस उसे धमकाने आया था और अचानक हमला कर दिया।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जांच का अहम हिस्सा बनाया गया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story