×

अब खैर नहीं! अवैध रुप से ई-टिकटों की कर रहे थे बिक्री, साइबर कैफे संचालक समेत दो गिरफ्तार

Jhansi News: अवैध रुप से ई-टिकटों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ उत्तर मध्य रेलवे लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। दो मामलों में साइबर कैफे संचालक व जन सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Aug 2024 7:47 PM IST
Cyber ​​cafe operator and two others arrested for illegally selling e-tickets
X

अवैध रुप से ई-टिकटों की कर रहे थे बिक्री, साइबर कैफे संचालक समेत दो गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Jhansi News: यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ अवैध रुप से ई-टिकटों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ उत्तर मध्य रेलवे लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं। व्यक्तिगत यूजर आईओडी से अवैध रुप से टिकटों की बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है। ऐसे ही दो मामलों में साइबर कैफे संचालक व जन सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से व्यक्तिगत यूजर, आईडी से कई अवैध ई-टिकट बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।

साइबर कैफे नामक दुकान पर छापा मारा

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आय़ुक्त आरपीएफ की देखरेख में ई-टिकटों के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा बल की क्राइम विंग की टीम ने बबीना स्थित भार्गव साइबर कैफे नामक दुकान पर छापा मारा। छापे के दौरान एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करके तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते पकड़ लिया। पकड़ कर थाना लाया गया। यहां उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करते तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने की बात स्वीकार की है।

रेल सुरक्षा बल के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड बबीना कैंट क्षेत्र में रहने वाले सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ मिश्रा ने बताया कि टिकट मूल्य की दर से अतिरिक्त प्रति व्यक्ति सौ रुपए से दो सौ रुपये अधिक दाम लेकर अवैध रुप से कारोबार कर रहा था। इसके पास से भविष्य यात्रा की चार ई-टिकट, अतीत यात्रा के नौ ई-टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत करीब तेरह हजार रुपया है। आरपीएफ के मुताबिक एक सीपीयू और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।


छोटे शहरों तक फैला रेल टिकट के दलालों का कारोबार

आरपीएफ के मुताबिक क्राइम विंग व आरपीएफ टीम ने तालबेहट स्थित उपाध्याय कंप्यूटर सहज जन सेवा केंद्र दुकान पर छापा मारकर तालबेहट के ग्राम हटवारा निवासी शुभम उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह पर्सनल यूज आईडियों का प्रयोग करते तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था। इसके पास से भविष्य यात्रा की चार ई-टिकट, अतीत यात्रा के 17 ई-टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत 33 हजार रुपया है। इसके अलावा एक सीपीयू व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

सावधान.... अवैध रेल टिकट खरीदा तो हो सकती है जेल

रेलवे लगातार यह चेतावी जारी करती है कि टिकट या तो रेलवे के विंडो से ऑनलाइन या फिर रेलवे के अधिकृत वेंडर से ही खरीदे जाएं। इसके बाद भी यात्री नहीं मानते नहीं है और दलालों व अनाधिकृत लोगों से अपने टिकट बुक करा लेते हैं। अब रेलवे ने इन अनाधिकृत दलालों के खिलाफ अभियान चला दिया है।

इस टीम को मिली है सफलता

आरपीएफ के क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार,प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, प्रधान आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी सुरेंद्र सिंह विष्ट, आरक्षी अरुण सिंह राठौर, आरक्षी साहिल, झांसी आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, आरक्षी विक्रम सिंह, रतन कुमार, हेमंत कुमार, तालबेहट आरपीएफ पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक अतर सिंह शामिल रहे है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story