×

Jhansi News: वेलेंटाइन वीक पर साथ जीने मारने की कसम खा चुके जीजा और सरहज की अधूरी प्रेम कहानी, दोनों ने घर से भाग की आत्महत्या

Jhansi News: 7 फरवरी से शुरू हुए इस सप्ताह की धूम चारों तरफ दिखाई दे रही है। वहीं झांसी में एक दूसरे के प्यार में दीवाने हुए जीजा और सरहज ने घर से भागकर चॉकलेट डे के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Feb 2025 10:05 AM IST
Jhansi News (Photo Social Media)
X

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: झांसी में एक दूसरे के प्रेम में दीवाने होकर एक सप्ताह पहले घर भागे जीजा और सरहज ने चॉकलेट दे के दिन आत्महत्या कर ली। उन्होंने प्रेम में परिजनों के बाधा बनने से दुखी होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने पेड़ से लटके दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है। ये पूरा सप्ताह प्रेमी जोड़ों के लिए खास माना जाता है।फरवरी माह में एक सप्ताह तक प्यार के दीवाने प्रेमी जोड़े खास तौर पर युवा वेलेंटाइन वीक के नाम से मनाते है। और 7 फरवरी से शुरू हुए इस सप्ताह की धूम चारों तरफ दिखाई दे रही है। वहीं झांसी में एक दूसरे के प्यार में दीवाने हुए जीजा और सरहज ने घर से भागकर चॉकलेट डे के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

दरअसल रविवार को झांसी के सदर बाजार थाना इलाके के भगवंतपुरा के जंगल में युवक युवती के शव पेड़ से लटके हुए लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सदर बाजार थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि बरुआसागर के मतवाना खुर्द निवासी प्यारे लाल और उसकी सरहज आरती पत्नी महेंद्र कुशवाहा निवासी मध्य सिंह निवाड़ी का काफी समय से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के परिजन इस बात से खफा थे। जिसको लेकर दो फरवरी को प्यारेलाल और आरती अपने अपने घर से बिना बताए गायब हो गए। जिसको उनके परिजनों ने चारों ओर तलाश किया लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका।

रविवार दोपहर ग्रामीणों ने सूचना दी कि भगवंत पुरा के जंगलों में नगर निगम के कार्यालय के नजदीक पेड़ पर युवक युवती पेड़ से लटके हुए है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को नीचे उतरवाया। वहीं घटनास्थल के नजदीक प्यारेलाल की बाइक भी खड़ी हुई थी। जिसके नंबर से प्यारेलाल के घर का पता मिला। बरुआसागर पुलिस को सूचना दी तो परिजन झांसी पहुंचे उन्होंने पूरा मामला बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने परिजनों के विरोध के चलते आत्महत्या की है। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story