×

Jhansi News: हॉस्टल से लापता छात्र का शव रेल लाइन पर मिला, परिजनों में आक्रोश

Jhansi News: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 Nov 2024 6:59 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

झांसी। ग्वालियर रोड स्थित स्कूल के कक्षा आठ का छात्र दोपहर को अचानक हॉस्टल के कमरे से लापता हो गया। बाद में उसका शव रेल लाइन पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ओर छात्र के परिजन पहुंचे। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।Jhansi News: लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धवाकर निवासी राघवेंद्र का पुत्र अनुभव सिंह झांसी में ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनका पुत्र अनुभव मेडिकल कॉलेज में है। यहां आकर पता चला कि उसकी मौत रेल लाइन पर हुई है। परिजनों का कहना है कि आखिर अनुभव दोपहर से हॉस्टल से कैसे गायब हुआ और उसके साथ यह घटना कैसे हुई। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मृतक अनुभव के सिर व शरीर पर चोट के निशान है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से टकराने के कारण उसे चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

15 किलोमीटर दूरी पर 44 घंटे बाद मिली अरमान की लाशनहाते समय नहर में डूब गया था युवकबुआ के लड़के की बारात में आया थासमथर थाना क्षेत्र में नहर में डूबे युवक का शव 44 घंटे बाद मिला है। युवक अपने साथियों के साथ 22 नवंबर को नहर में नहाने गया था। नहाते समय साथी तो बाहर आ गए मगर उसका पता नहीं चला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में देवचंद श्रीवास उर्फ अरमान पुत्र दुलीचंद श्रीवास अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि देवचंद के पिता का लगभग तीन साल पहले निधन हो गया था। वह दो बहनों में इकलौता भाई था । और अपनी माँ पूजा व बहनों के साथ परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए था। मृतक के फूफा मुकेश ने बताया कि बीती 22 नवंबर को उसके बेटे संदीप की शादी थी। संदीप की बारात लेकर वह लोग फरीदाबाद से झांसी के समथर थाना क्षेत्र में आए हुए थे, जहां पर 22 तारीख को दोपहर लगभग 12:00 बजे देवचंद कुछ बारात में आए हुए युवकों के साथ क्षेत्र में ही बनी नहर में नहाने चला गया। जहाँ पर वह नहर में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन 24 घंटे तक उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और युवक की तलाश की गई। लगभग 44 घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर की दूरी पर मिला। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शादी में छा गया था मातम का माहौल

वहीं, इस घटना के बाद शादी वाले घर में मानो मातम सा छा गया, जिसके बाद साधारण तरीके से शादी की रस्मे पूरी कर बारातियों को वापस भेजा गया। कुछ परिजन झांसी में रुके हुए थे। अब वह पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर दिल्ली रवाना होंगे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story