×

Jhansi News: झांसी में इन बकाएदारों पर है 65 लाख रुपए की बकाया राशि

Jhansi News: विभाग को 14 बड़े बकायेदारों से करीब 65 लाख की वसूली करनी है जो कई बार संपर्क करने व नोटिस भेजने के बाद भी नहीं हो पा रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Nov 2024 3:04 PM IST
Jhansi News: झांसी में इन बकाएदारों पर है 65 लाख रुपए की बकाया राशि
X

Jhansi News (social media)

Jhansi News: नगर निगम अमला टैक्स वसूली के लिए बकायेदारों से मिन्नतें कर रहा है लेकिन बड़े बकायेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त ने बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाते हुए संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर आयुक्त के आदेश से बड़े बकायेदारों में खलबली मची हुई है। नवंबर माह में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर नगर आयुक्त ने कर विभाग की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान कर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि छोटे बकायेदार तो समय से अपना गृहकर या अन्य कर जमा कर देते हैं लेकिन बड़े बकायेदार आनाकानी करते हैं। विभाग को 14 बड़े बकायेदारों से करीब 65 लाख की वसूली करनी है जो कई बार संपर्क करने व नोटिस भेजने के बाद भी नहीं हो पा रही है। इस पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि बड़े बकायेदारों में से 14 की कुर्की संबंधी फाइलें तैयार कर ली गई हैं।

इन बकायेदारों में होटल एम्ब्रोसिया नानक गंज पर 11.74 लाख, हरिराम-हर प्रसाद, धर्मवीर, माखन पुत्र बाबूलाल, बहार सैंयर गेट पर 1.55 लाख, सिविल लाइन पर अविनाश कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह पर 7.13 लाख, सिविल लाइन पर रमेश चंद्र, वीरेंद्र राय, विनोद राय, श्रीमती मीना राय पर 10.72 लाख, सिविल लाइन पर अविनाश कुमार पर 5.10 लाख, चंद्र प्रकाश, विजय पर बकाया है। कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार झोखन बाग का बकाया है. 6.14 लाख, सिविल लाइन में श्रीमती नंदा साहू रू. 4.86 लाख, मां जय देवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल वीरांगना नगर रु. 4.57 लाख, मेडिकल कॉलेज रोड पर अमित सिंघल (ए-लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल) रु. 4.59 लाख, श्रीमती दुर्गैया बहार सैंयार गेट रू. 1.38 लाख, अधीक्षक संजय कुमार जैन करगुंवा रू. बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी बृजेश वर्मा, मुख्य कर अधीक्षक देवेन्द्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी योगेश शुक्ला, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जितेन्द्र कुशवाह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रितु कुशवाह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रितेश कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी जितेन्द्र कुशवाह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रितेश कुमार ...



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story