TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: दूरस्थ क्षेत्र में शुरू हो रहे डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई कराएगी यूपी सरकार

Jhansi News: झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने सैटेलाइट कैम्पस के रूप में करेगा। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षण कार्य समेत सभी व्यवस्थाएं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी होगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Nov 2024 8:55 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: जिले के कटेरा क्षेत्र में बनकर तैयार हुए राजकीय डिग्री कॉलेज का संचालन प्रदेश की यूपी सरकार के निर्देश पर झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अपने सैटेलाइट कैम्पस के रूप में करेगा। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षण कार्य समेत सभी व्यवस्थाएं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी होगी। इसका उद्देश्य यह है कि दूरस्थ क्षेत्र में स्थित डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षण सुविधा हासिल हो सके।

कटेरा के नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का भवन सितंबर महीने में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को हस्तांतरित किया जा चुका है। कॉलेज का कोड आवंटित हो चुका है। कॉलेज में आधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय, निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, निशुल्क वाई-फाई, टीईटी और सामान्य ज्ञान की कक्षाएं, छात्रवृत्ति, स्टेडियम समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अभी शुरुआती दौर में बीए का पाठ्यक्रम सात विषयों गृह विज्ञान, भूगोल, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और शिक्षा शास्त्र में संचालित होगा।

कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश सरकार की नीति के अंतर्गत कटेरा के डिग्री कॉलेज के संचालन की जिम्मेदारी सैटेलाइट कैम्पस के रूप में करने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है। कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट आदि पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। अगले सत्र में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कॉलेज कैम्पस के अलावा आसपास के कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन कर हम कॉलेज के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी मिल सके।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story