×

Jhansi News: पेयजल योजना में विलंब, ठेकेदार पर 8 बार लगाई पेनाल्टी

Jhansi News: झांसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेस-2 के अंतर्गत काम की गति बहुत मंदजून में फिर लगाई गई 9 करोड़ 60 लाख रुपए की पेनाल्टी

Gaurav kushwaha
Published on: 15 Jun 2024 4:47 AM GMT
Photo- Newstrack
X

Photo- Newstrack

Jhansi News: अमृत कार्यक्रम के तहत 600 करोड़ की झांसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेस-2 के अंतर्गत कंपनी को 21 जून 2019 को काम का जिम्मा सौंपा गया था। साथ ही 20 जून 2022 तक काम पूरा करने की बात कही गई थी। बताया गया कि इसके बाद इस काम में विलंब होने लगा। इस पर उ.प्र.जल निगम निर्माण शाखा ने कंपनी पर पेनाल्टी लगानी शुरू कर दी। विभाग के मुताबिक कंपनी पर जून 24 तक आठ बार पेनाल्टी लगाई गई। अंतिम बार जून में आठवीं बार 9 करोड़ 60 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। इस तरह कंपनी पर लगभग 27 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई जा चुकी है। उ.प्र.जल निगम निर्माण शाखा के अधिशासी अभियंता मुकेश पाल के अनुसार इस योजना के तहत कार्य लगभग 83 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। काम को जुलाई के अंत तक पूरा करने के कंपनी को चेतावनी दी गई है।साथ ही बताया गया कि अगर तय समय पर कार्य पूर्ण नही होता है तो एक बार फिर पैनल्टी लगाई जाएगी।वही ठेकेदार भी इस कार्य को तेजी से करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।

मालूम हो कि झांसी पुनर्गठन पेयजल योजना फेस-2 के अंतर्गत इंटेकवेल, सीपी टैंक, कच्चे पानी के लिए 1700 एमएम की पाइप लाइन 23.20 किलोमीटर, 195 एमएलडी का डब्ल्युटीपी, शुद्ध पानी की 26.70 किलोमीटर पाइप लाइन, 10 सीडब्ल्युआर, 9 टंकियां, 288 किलोमीटर का जल वितरण नेटवर्क के साथ बिल्डिंग व अन्य कार्य के साथ घरों को नल के संयोजन देने का काम था। विभाग के मुताबिक तेजी के साथ काम चल रहा है । जिसके पूर्ण होते ही पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story