Jhansi News: पुलिस उप महानिरीक्षक ने पैदल गश्त कर परखी सुरक्षा व्यवस्था

Jhansi News: झांसी के थाना नबावाद क्षेत्र के सैयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद,आदि मुख्य मार्गो पर पैदल भ्रमण के दौरान धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Sep 2024 2:43 PM GMT
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा बारावफात, जलविहार व गणेश विसर्जन के दृष्टिगत जनपद झांसी के थाना नबावाद क्षेत्र के सैयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद, ओरछा गेट, गंज, खोया मण्डी, बड़ाबाजार, बिसाती बाजार, सर्राफा बाजार, मिनर्वा चौराहा आदि मुख्य मार्गो पर पैदल भ्रमण के दौरान धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाए

डीआईजी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी नई परम्परा की शुरूआत न की जाए। त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा अफवाहों से बचने की अपील की गयी।

धार्मिक स्थलों की ड्रोन कैमरों से की जाए निगरानी

डीआईजी ने रेन्ज के सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों तथा क्यूआरटी टीमों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं बाक्स फॉरर्मेशन में डयुटी लगाये जाने तथा रास्तों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर भी डियूटी लगाकर ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story