×

Jhansi News: भगवान धनवन्तरी जयन्ती पर सांसद अनुराग शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैद्यों को किया सम्मानित

Jhansi News: बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा.लि. द्वारा आयोजित भगवान धनवन्तरी जयन्ती समारोह सम्पन्न हुआ।आयुर्वेद प्रदर्शनी को आगंतुकों ने खूब सराहा।

B.K Kushwaha
Published on: 11 Nov 2023 1:29 PM IST
MP Anurag Sharma
X

MP Anurag Sharma 

Jhansi News: बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० द्वारा श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के नये स्टेडियम हाल में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एव स्वास्थ्य समारोह का आयोजित किया गया। सर्वप्रथम धनवन्तरि जी की पूजा-अर्चना शास्त्रोक्त विधि विधान से वैद्यनाथ प्रतिष्ठान ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग शर्मा, कार्यकारी निदेशक सर्व अतुल शर्मा तथा अभिनव गौड़, प्रशांत शर्मा ने की। समारोह का संचालन शरद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर बैद्यनाथ प्रतिष्ठान द्वारा जनपदों से आयुर्वेद के विद्वान चिकित्सक भी आमंत्रित थे, जिन्होंने इसमें भाग लिया। संचालन के दौरान स्वागत भाषण का वाचन हुआ स्वागत भाषण के माध्यम से जन-मानस को आयुर्वेद के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।


आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में जिन विद्वान आयुर्वेद चिकित्सकों का सराहनीय योगदान होता है, उन विद्वानों को बैद्यनाथ प्रतिष्ठान द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस समारोह में डा के.के. सिजौरिया (ग्वालियर), डॉ. के.के. शर्मा (मऊरानीपुर), डॉ. अशोक कुमार (लखनऊ), डॉ. एम.के. पाण्डेय (कानपुर), डॉ. उदयभान सिंह (कानपुर), डॉ. संजय सिंह (झांसी) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता (ग्वालियर), डॉ. साधना गुप्ता (ग्वालियर) को चिकित्सा क्षेत्र में किये गये विशेष योगदान के लिये प्रशस्ति पत्र, भगवान धन्वन्तरि जी का चित्र, श्रीफल, शॉल आदि प्रदान कर प्रतिष्ठान के ज्वाइण्ट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मा0 सांसद झाँसी झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। आमंत्रित विद्वान वैद्यों ने आयुर्वेदिक औषधि का निर्माण और आयुर्वेद के उत्थान प्रचार के लिये प्रति समर्पित भावना के लिये श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा०लि० की प्रशंसा करते हुये आयुर्वेद के उत्थान में आज की भागम-भाग जिन्दगी में स्वस्थ व निरोग रहने आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट करते हुये बैद्यनाथ की सराहना की।


इस अवसर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि हम सभी वैद्य समाज का ऋणी हैं I उन्होंने वैद्य समाज की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी वैद्यों ने शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक अपनी सेवाएं दीं I उन्होंने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की संस्कृति में प्राचीन काल से ही विद्यमान है I प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष की भांति इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया I सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश की पूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गयी और स्वस्थ रहने से सम्बन्धित जिनमें जन-मानस को शाहर-विहार, ऋतुचर्या खान-पान आदि के प्रति सजग रह कर स्वस्थ रहने अनेकों उपयोगी साहित्य विवरण किया गया, जिसको लोगों ने खूब सराहा और तारीफ की। बैद्यनाथ- परिवार की ओर से उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेदिक कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. राठौर ने की I





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story