×

Jhansi News: लंबित विवेचनाओं को निस्तारण ना होने पर डीआईजी ने जताई नाराजगी

Jhansi News: झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चैधरी ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रेंज के पुलिस क्षेत्राधिकारियों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

Gaurav kushwaha
Written By Gaurav kushwaha
Published on: 21 Feb 2025 8:20 PM IST
Jhansi News
X

 Jhanis News

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चैधरी ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रेंज के पुलिस क्षेत्राधिकारियों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अगर, विवेचनाओं का सही समय पर निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इन निर्देशों को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रेंज के जनपद झांसी व ललितपुर के क्षेत्राधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसमें विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, महिलाओ एवं बालिकाओ सम्बन्धी अपराध, लंबित विवेचनाओ के निस्तारण, साइबर अपराध, माल मुकदमाती का निस्तारण, पुरस्कार घोषित, टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही, याताया व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी ने नगर सर्किल की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा कर क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओ के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही अपने अपने सर्किलों के विवचको के साथ मीटिंग कर विवेचनाओ में गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन एवं अनावश्यक विवेचनाओ को लंबित न रखने के दिशा निर्देश दिए है। डीआईजी ने सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय एवं चेकिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीआईजी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए।

यातायात का बनाया जाए ट्रॉफिक प्लान

बैठक में शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर ऑटो व ई रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर क्षेत्र में ट्रॉफिक प्लान बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। डीआईजी ने शहरी क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा व ऑटो के रूट का निर्धारण करने के साथ ही शहर में सड़कों व नो पार्किंग क्षेत्र में वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाए एवं नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वर्तमान में शादियों के कारण बढ़ते यातायात दबाव व भीड़ को देखते हुए जिन स्थानों पर नो एंट्री की व्यवस्था है, वहां भारी, मध्यम मालवाहक वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा, यात्री वाहन, ट्रैक्टर, आदि वाहनों का आवागमन इमरजेंसी व आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को छोड़कर प्रतिबंधित किया जाए जिसका यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी अपराध/यातायात श्रीमती स्नेहा तिवारी, लक्ष्मीकांत गौतम, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर, जनपद झॉसी एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह जनपद जालौन मौजूद रहे।



Admin 2

Admin 2

Next Story