×

Jhansi News: डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर 'यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024' का किया गया शुभारम्भ

Jhansi News पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय झाँसी में यातायात माह नवम्बर-2024 समारोह अवसर पर हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर 2024 का शुभारम्भ किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Nov 2024 7:25 PM IST
DIG flagged off Traffic Awareness Month November-2024
X

डीआईजी ने हरी झंडी दिखाकर 'यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024' का किया गया शुभारम्भ: Photo- Newstrack

Jhansi News: झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय झाँसी में यातायात माह नवम्बर-2024 समारोह अवसर पर हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर 2024 का शुभारम्भ किया गया। वहां मौजूद सभी को यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाई गयी तथा यातायात नियमों का शत् प्रतिशत पालन करने की अपील की गयी।

बताया गया कि प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात माह नवंबर समारोह का आयोजन कर यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया तथा इसी क्रम में रेंज सभी जनपदों में भी यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का शुभारम्भ किया गया है।

जिसके तहत सभी जनपदों में आम नागरिकों, वाहन स्वामियों, हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जायेगा। साथ ही साथ ट्रैक्टर चालकों, वाहन चालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, कॉलेजों व सांस्कृतिक गतिविधियों में यातायात नियमो की जानकारी साझा कर बच्चों, लोगों को जागरूक किया जायेगा जिससे वह अपने परिवारीजन को यातायात नियमों पालन करने हेतु प्रेरित करेगें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके।यातायात माह के दौरान रेंज पुलिस द्वारा हूटर, काली फिल्म, बिना हेलमेट, अवैध, बिना लाइसेन्स, तीन सवारी वाहन तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वाहन चलाते समय चालकों द्वारा शराब का सेवन, मोबाइल फोन का प्रयोग, वाहनों से स्टंट का प्रदर्शन, इत्यादि सड़क दुर्घनाओं में बढोत्तरी की प्रमुख वजह है जिसकी रोकथाम किया जाना अनिवार्य है ।

जनपद प्रभारियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए।रेन्ज के तीनों जनपदों में विगत समय में घटित सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर नवीन एक्सीडेन्ट प्रो जोन चिन्हित किये जाये, पुराने हॉट स्पॉट की भी समीक्षा कर वहां लागू किये गये उपायों को भी अपडेट कर लिया जाये। सड़को के तीव्र मोडों, हॉट-स्पॉटों पर सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर चेतावनी संकेतों, रोड मिरर कॉनवेक्स आदि स्थापित कराने के निर्देश दिये गये है।

"सेफ ड्राइव, सेव लाइव" जागरूकता अभियान

"सेफ ड्राइव, सेव लाइव" जागरूकता अभियान को एक आंदोलन के रूप में पूरे रेन्ज में चलाया जाए जिसमें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग एवं जिले के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराकर जागरूक किया जाये।

निश्चित अंतराल पर समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवाये जाये। मोडिफाइड साइलेन्सर/पे्रशर हार्न/हूटर का उपयोग करने वाले वाहन स्वामियों के वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र को मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत निलम्बन की कार्यवाही करायी जाए।यातायात माह-2024 शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्रीमती सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गापीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार अग्रहरि, प्रभारी यातायात उमाकान्त ओझा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण सहित जनपद के लोग एवं स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। समारोह का संचालन डॉ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story