×

Jhansi News: जनसुनवाई कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण की रखें प्राथमिकता- डीआईजी

Jhansi News: कलानिधि नैथानी ने कहा कि "जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। पीड़ित को दर-दर भटकना ना पड़े।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 Jun 2024 4:45 PM IST
Kalanidhi Naithani said that Problems should be resolved on priority by conducting public hearing
X

कलानिधि नैथानी ने कहा कि "जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए: Photo- Newstrack

Jhansi News: यूपी के जनपद झांसी में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने थाना रक्सा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद पीड़ितों/फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा भूमि विवाद के पांच मामलों में तत्काल पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक, कलानिधि नैथानी ने कहा कि "जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। पीड़ित को दर-दर भटकना ना पड़े। यह बात उन्होंने थाना रक्सा का औचक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों से कही है।

थाना रक्सा का किया गया औचक निरीक्षण

डीआईजी ने थाना रक्सा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद पीड़ितों/फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा भूमि विवाद के पांच मामलों में तत्काल पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके उपरान्त डीआईजी ने थाना रक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर सेल, मालखाना व पत्रावलियां, रजिस्टरों आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

सभी प्रविष्टियां निरंतर अपडेट रखी जाए

डीआईजी ने थाना रक्सा के थाना परिसर/कार्यालय की साफ सफाई अच्छी पाए जाने पर थाना स्टाफ की सराहना की गयी। साथ ही उन्होंने थाने के महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस, पत्रावलियां, रजिस्टर आदि को चेक कर अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के निर्देश दिये गये ।

लंबित विवेचनाओं का यथाशीघ्र करें निस्तारण

डीआईजी ने अपराधों की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण, लम्बित सम्मनों/वारन्टों का तामीला अधिक से अधिक कराने, थाने पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने व महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये।

विवेचना कक्ष व हॉस्टल का किया अवलोकन

डीआईजी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन विवेचना कक्ष व हॉस्टल का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र पूर्ण कराने व रेन्ज के सभी थाना प्रभारी आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के धर्मगुरूओं/ सम्भ्रान्त लोगों के साथ शांति समिति/पीस कमेटी की बैठक को समय से करने के निर्देश दिए गये।

नई परम्परा की अनुमति नहीं दी जाएः डीआईजी

डीआईजी ने कहा कि आगामी त्योहारों में किसी भी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। पराम्परागत के अनुरूप आगामी त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर स्नेहा तिवारी, प्रभारी निरीक्षक रक्सा प्रदीप कुमार व थाने के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story