×

Jhansi News: यातायात माह का हुआ समापन, 'DIG कलानिधि नैथानी ने कहा- ट्रैफिक रूल का पालन बेहद जरुरी'

Jhansi News: यातायात नियमों के अनुपालन में कोताही बरतने से हादसों में लोग या तो मौत के शिकार हो जा रहे हैं या फिर अपंगता का दंश झेलने को विवश होते हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Nov 2024 6:35 PM IST
Traffic Month concludes, DIG Kalanithi Naithani says: Compliance with traffic rules is essential
X

यातायात माह का हुआ समापन, DIG कलानिथि नैथानी ने कहा- ट्रैफिक रूल का पालन बेहद जरुरी: Video- Newstrack

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन बेहद जरुरी होता है। आंकड़े बताते हैं कि सामायिक मोतों की अपेक्षा हादसों में अधिक मौतें हो रही हैं। आबादी बढ़ने का असर यह है कि जमीन सिकुड़ रही है और तमाम तरह के स्पीड वाले वाहनों का चलन बढ़ गया है। यह बात उन्होंने दीनदयाल सभागार में आयोजित यातायात माह के समापन के अवसर पर कही है।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के अनुपालन में कोताही बरतने से हादसों में लोग या तो मौत के शिकार हो जा रहे हैं या फिर अपंगता का दंश झेलने को विवश होते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का यदि ठीक प्रकार से पालन किया जाए तो हादसों पर काफी हद तक रोक लग जाएगी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा कि यातायात नियम का पालन करने से जान बच सकती है। लोग अपंग होने से बच सकते हैं। नियमों का पालन कर जीवन की रक्षा की जा सकता है। उन्होंने कहा कि कम रफ्तार, नियमों का पालन ही सुरक्षित जिंदगी देता है।

वाहन चालकों से वसूला गया चार करोड़ 17 लाख 28 हजार से अधिक का शमन शुल्क

यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान रेंज पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 27313 वाहन चालकों से लगभग 4 करोड़ 17 लाख, 28 हजार, 200 रूपये का समन शुल्क वसूला गया, जिसमें बिना हेलमेट- 8665 वाहन, बिना सीट बेल्ट-612, तीन सवारी वाहन-2355, ओवर स्पीड-6980, रेड लाइट जम्प- 2740, सीज किये गये वाहन-11, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना बीमा, राँग साइड, मादक पदार्थ सेवन किये हुए, ब्लैक फिल्म, स्टन्ट करते हुए, अवस्य व्यक्तियों के वाहन चलाते हुए आदि 2047 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

प्रतियोगिता से लोगों को किया है जागरुक

"सेफ ड्राइव, सेव लाइव" जागरूकता अभियान को एक आंदोलन के रूप में पूरे रेन्ज में चलाया गया जिसमें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग एवं जिले के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराकर जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं व वार्डनों को सम्मानित किया है।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी (नगर) रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार अग्रहरि, प्रभारी यातायात उमाकान्त ओझा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण सहित जनपद के गणमान्य लोग एवं स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story