×

Jhansi News: डीआईजी ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

Jhansi News: डीआईजी ने कहा कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये चौराहों पर अनाधिकृत रूप से खडे होने वाले वाहनों को चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर सिस्टम का प्रयोग कर हटवाया जाये

B.K Kushwaha
Published on: 20 Jan 2024 7:49 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक, कलानिधि नैथानी ने रेंज के जनपदों के अधिकारी/कर्मचारियों आदि सभी को सतर्क रहने के निर्देश जारी। सड़कों पर निकलक स्वयं झाँसी की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। जनपद की तीसरी आंख कहे जाने वाली व्यवस्था ICCC (एकीकृत कमान एवं नियन्त्रण केन्द्र), ITMS (इंटेलीजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) झॉसी की कार्य दक्षता एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का आकलन किया। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश को बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर उसे कुशलता से संचालित करने पर उनकी टीम की प्रशंसा की।

डीआईजी ने जारी किया फरमान

डीआईजी ने मौके पर मौजूद प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन, कंट्रोल रूम प्रभारी कुलदीप कुमार तिवारी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकान्त ओझा को निर्देश दिए। निर्देशों में कहा है कि ICCC/ITMS सिस्टम के माध्यम से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर रोड पर चलने वाले वाहन चालकों के वाहनों को चिन्हित कर मोटर वाहन अधिनियम एवं आईपीसी के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाए।

अनाधिकृत रुप से खड़े होने वाले वाहनों पर की जाए कार्रवाई

डीआईजी ने कहा कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर जाम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये चौराहों पर अनाधिकृत रूप से खडे होने वाले वाहनों को चौराहों पर लगे लाउडस्पीकर सिस्टम का प्रयोग कर हटवाया जाये। साथ ही उन्होंने चौराहे पर डियूटी में लगे यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अनाधिकृत रूप से अस्त व्यस्त खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अपराध में प्रयुक्त किए जाने वाले वाहनों की जाए धरपकड़

डीआईजी ने बताया है कि अपराधियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन, चोरी हुए वाहन एवं लूटे हुए वाहन आदि का का डाटा जनपदीय पुलिस की अपराध शाखा एवं जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से समन्वय स्थापित कर एकत्रित कर लिया जाये। साथ ही ऐसे वाहनों को सॉफ्टवेयर से चिन्हित कर ICCC/ITMS सिस्टम अपने एलर्ट मोड पर रखेगें तथा रियल टाइम लोकेशन को सम्बन्धित थानों से साझा कर वाहनों की धरपकड़ / बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये।

वाहनों का डाटा किया जाए एकत्रित

डीआईजी ने ICCC/ITMS कन्ट्रोल रूम, जनपदीय यातायात पुलिस, आरटीओं कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जनपद में पंजीकृत समस्त वाहनों का डाटा एकत्रित करके यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इससे दो पहिया वाहन पर चार पहिया वाहन का नंबर डालने वाले और चार पहिया वाहन पर दो पहिया वाहन का नंबर डालने वाले के विरुद्ध भी आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी।

लूट का प्रयोग करने वाले वाहनों को यूपी-112 की मदद से किया जाए जब्त

डीआईजी ने बताया कि चोरी/लूट में प्रयोग किये गये वाहनों की बरामदगी हेतु ICCC/ITMS सिस्टम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज, रियल टाइम लोकेशन के डाटा का प्रयोग किया जाये, इस प्रकार के वाहनों को चौराहे पर देखते ही चिन्हित करते हुये अगले चौराहे पर गाडी को थाना पुलिस, यातायात पुलिस, यू0पी0-112 की मदद से जब्त कर लिया जाये। ICCC/ITMS सिस्टम के माध्यम से प्राप्त फुटेज, वीडियो क्लिप, रियल टाइम लोकेशन का डाटा विवेचकगण द्वारा विवेचना में साक्ष्य के रूप अपराधियों के विरूद्ध प्रयोग किये जाने के निर्देश दिये गये।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story